featured Breaking News देश

रविशंकर प्रसाद: देश किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम

overment, capable, fully, ravi shankar prasad, cag, report

नई दिल्ली। गोला बारुद की कमी पर बोले केन्द्रीय मंत्री कैग की रिपोर्ट ने दावा किया था कि भारतीय सेना के पास इतना भी गोला बारुद नहीं है कि वो 10 दिन भी ठीक से लड़ाई कर पाए इस पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सरकार पूरी तरह सक्षम है और जरुरत के हिसाब से कार्रवाई कर रही है।

overment, capable, fully, ravi shankar prasad, cag, report
ravishnkar prasad

पटौदी के ग्राम भोड़ाकाला स्थित ओम शान्ति रिट्रीट में ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय की ओर से खुशी के लिए आतंरिक तकनीक विषय पर आयोजित उतर भारत के आईटी प्रोफेशनल के तृतीय सम्मेलन में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रसाद ने कहा कि सरकार किसी तरह की स्थिति से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है इससे पहले आयोजिस सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भारत की आईटी कंपनियां विश्व के 80 देशों के 200 शहरों में कार्य कर रही है 40 लाख लोग आईटी सेक्टर से सीधे जुड़े हैं।

जिनमें से एक तिहाई महिलाएं हैं देश में 50 करोड़ लोगों के पास स्मार्ट फोन हैं मेक इन इंडिया पॉलिसी के तहत मोबाइल और उनके पार्टस बनाने की 72 कंपनिया भारत में आकर प्लांट लगाने जा रही है इनसे देश इनसे देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने आध्यात्म को भारत की आत्मा बताया और आईटी प्रफेशनलस से अपील की कि वे विज्ञान, दर्शन और आध्यात्म का संबंध खोजें। इनसे संबंधित पोस्ट यू ट्यूब आदि पर डालें। इस अवसर पर टीसीएस के उपाध्यक्ष तन्मय चक्रबर्ती, ओआरसी की निदेशिका आशा दीदी, बीके. शिवानी, बी.के. यशवंत ने भी अपने विचार रखे। एसडीएम रविंद्र यादव सहित कई लोग यहां उपस्थित थे।

Related posts

IMF ने भारत की विकास दर को बताया कमजोर लेकिन अभी भी चीन से बेहतर

Trinath Mishra

भारी विरोध के कारण विजय सेतुपथी नहीं कर पाए फिल्म 800, जानें किस पर है आधारित ये

Trinath Mishra

पुडुचेरी में गिरी कांग्रेस सरकार , सीएम नारायणसामी ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपा

Aman Sharma