देश बिहार

गोपालगंज हादसे में जांच रिपोर्ट का इंतजार : नीतीश

Nitish गोपालगंज हादसे में जांच रिपोर्ट का इंतजार : नीतीश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि गोपालगंज में 15 लोगों की मौत का कारण जहरीली शराब हो सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जो भी सच होगा सबके सामने आएगा। सरकार किसी भी चीज को छिपाने नहीं जा रही। मुख्यमंत्री ने पटना में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, “संभव है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच सामने नहीं आया हो। बिसरा रिपोर्ट से सच सामने आएगा। पूरी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। घटना में जो दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

nitish

नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे मामले को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक देख रहे हैं। ऐसे में पर्दा डालने और मामले को दबाने जैसी बात नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीली शराब नहीं भी पाई जा सकती है। यदि कोई व्यक्ति एक दिन पहले शराब पीए और उल्टी कर दे तो यह पोस्टमार्टम में पता नहीं चलेगा कि मौत जहरीली शराब से हुई है। सरकार हर तकनीकी पहलू पर नजर रखे हुए है।”
उन्होंने कहा कि अगर जहरीली शराब से मौत की पुष्टि हो जाती है तब सरकार मृतक के परिजनों को मुआवजा देगी और नए उत्पाद अधिनियम के तहत दोषियों को सजा दी जाएगी।

 

Related posts

आर्म्स एक्ट : 18 जनवरी को होगा सलमान खान की किस्मत का फैसला

shipra saxena

पटना में जन आकांक्षा रैली में राजद एक बार फिर से कांग्रेस के पास होकर भी दिखी दूर

Rani Naqvi

आठ वर्षीय ईश्वर शर्मा बना ‘ब्रिटिश इंडियन ऑफ दी ईयर’

rituraj