यूपी

डायल 100 के पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग

goons, shot, down, dial 100's, police,

फतेहपुर। दूसरे की सुरक्षा का दमखम भरने वाली यूपी की पुलिस अपनी ही सुरक्षा नहीं कर पा रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का जहां यूपी पुलिस डायल 100 की गाड़ी पर पल्सर सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। देर रात घटी इस घटना में सिपाही ने गाड़ी रोक कर पोजिशन लेने की कोशिश की तो बदमाशों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला बोलकर घायल कर दिया और मरा समझ कर भाग निकले। फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली की यूपी डायल 100 (पीआरवी 1160) गाड़ी में तैनात सिपाही उमेश कुमार ड्यूटी समाप्त होने के बाद थाने में गाड़ी खड़ी करने देर शाम जा रहा था। अचानक तभी शहबाजपुर के निकट बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी पर फायरिग कर हमला बोल दिया।

goons, shot, down, dial 100's, police,
shot, down

घायल सिपाही की माने तो जब तक वो गाड़ी खड़ी कर पोजिशन ले रहा था, कि बदमाशों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया और भाग निकले। घटना के बाद पुलिस ने बाइक सवार हमलावरों को पकड़ने के लिए कड़ी नाकेबंदी की लेकिन देर रात कोई भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नही आया। इतना ही नहीं सिपाही का इलाज जिला अस्पताल में साथी सिपाही देर रात तक कराते रहे, लेकिन पुलिस के जिम्मेदार अफसर 2 घंटे तक अस्पताल नहीं पहुंचे ,वहीं इस मामले में डिप्टी एसपी कपिल देव मिश्रा का कहना है कि डायल 100 का एक सिपाही है, जो ड्यूटी खत्म करके घर जा रहा था तभी रास्ते में उसके ऊपर इस तरह की घटना हुई है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related posts

योगी के निर्देश पर दोबारा से अयोध्या में होगा रामलीला का मंचन

kumari ashu

लखनऊ पहुंचा पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों का जमावड़ा, विधानसभा के घेराव की थी तैयारी

Shailendra Singh

राम मंदिर : सुप्रीम कोर्ट हिंदू समाज की भावनाओं को समझे, देरी हुई तो आंदोलन करेंगे- आरएसएस

mahesh yadav