देश

पुणे की बच्ची के डूडल से बाल दिवस मना रहा गूगल

GOOGLE DOODLE पुणे की बच्ची के डूडल से बाल दिवस मना रहा गूगल

नई दिल्ली। गूगल ने आज 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर अपने सर्च इंजन होमपेज पर पुणे की 11 वर्षीय बच्ची की ड्राइंग को डूडल के रूप में लगाया है। अन्विता प्रशांत तेलंग का डूडल गूगल की ‘डूडल 4 गूगल’ प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता चुना गया है। इस साल की डूडल प्रतियोगिता का विषय था, ‘अगर मुझे इस देश को कुछ सीखाना हुआ तो क्या सिखाऊंगा/सिखाऊंगी’। अन्विता ने अपने डूडल को ‘लिव इन द प्रेजेंट’ शीर्षक दिया था।

google-doodle

अन्विता पुणे के बालेवाड़ी के विबग्योर हाईस्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने अपने डूडल के जरिए संदेश दिया है कि आज की तनाव भरी जिंदगी में अकसर छोटी-छोटी चीजों में ही बड़ी खुशियां छिपी होती हैं, इसलिए मैं हर किसी को यह सिखाना चाहूंगी कि जिंदगी के हर लम्हे का मजा उठाने के लिए वक्त निकालें और अपने आसपास मौजूद छोटी-छोटी चीजों का महत्व समझें।

इस प्रतियोगिता के लिए देश के 50 शहरों से प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। अन्विता का बनाया यह डूडल 24 घंटे तक गूगल के होम पेज पर रहेगा।

Related posts

Live Updates -फ्लोर टेस्ट से पहले जीती कांग्रेस-JDS, रमेश कुमार बने स्‍पीकर

mohini kushwaha

बजट के इन 5 मास्टरमाइंड लोगों ने की निर्मला सीतारमण की देश 2020 का बजट बनाने में मदद

Rani Naqvi

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, 15 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rahul