बिज़नेस

सरकारी विभाग की ओर से मिल सकती है कर्मचारियों को खुशखबरी

वरल. सरकारी विभाग की ओर से मिल सकती है कर्मचारियों को खुशखबरी

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों को बहुत जल्द सरकार की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है। सराकरी विभाग आज सचिवों की एक उच्च स्तरीय समिति कर्मचारियों को लेकर उनके भत्ता बढ़ाने पर बैठक कर सकती है। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते को लेकर अशोक लवासा की अध्यक्षता में बनी समिति सातवें वेतन आयोग पर अपनी समीक्षा रिपोर्ट वित्त मंत्री अरुण जेतली को पहले ही दे चुकी है।

वरल. सरकारी विभाग की ओर से मिल सकती है कर्मचारियों को खुशखबरी

बता दें कि सचिवों की इस बैठक को लेकर और कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह बैठक बुधवार को हो सकती है। कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा के साथ गृह मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और रेलवे के अधिकारी इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।

बैठक में ये होंगे मुख्य बिंदु

-बैठक में संशोधित भत्ते पर एरियर के साथ-साथ बेसिक वेतन में बढ़ौतरी जैसे मुख्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। जो इसका एक खास बिंदु होगा।
– सातवें वेतन की सिफारिशों की समीक्षा का काम केंद्र सरकार ने वित्त सचिव असोक लवासा को दिया है।
– अगर इस बैठक में सभी सचिवों की समिति की सहमति बनती है तो रिपोर्ट अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्रीय कैबिनेट को भेजी जाएगी।
– सातवें वेतन आयोग ने केंद्रीय कर्मचारियों के कुल 196 भत्तों में से 52 भत्ते खत्म करने की सलाह के साथ ही 36 छोटे भत्तों को बढ़ाने की बात कही थी।
– अगर ये सिफारिशें लागू हुईं तो इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मियों को लाभ मिल सकता है।

Related posts

Petrol-Diesel Price Hike: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर की नई कीमतें

Rahul

येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को 15 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने किया गिरफ्तार

Rani Naqvi

प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद बैठक: रोजगार, आर्थिक विकास पर दिया जोर

Rani Naqvi