देश featured

गोवाः फ्लोर टेस्ट में पास हुए पर्रिकर, मिला 22 विधायकों का समर्थन

goa assembly गोवाः फ्लोर टेस्ट में पास हुए पर्रिकर, मिला 22 विधायकों का समर्थन

पणजी। गोवा के नए मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सरकार ने सदन में विश्वास मत हासिल कर लिया है। सदन में आज हुए फ्लोर टेस्ट में भाजपा के समर्थन में 22 विधायकों ने वोट। इससे पहले, नवनिर्वाचित सदस्यों को गोवा विधानसभा में सभापती सिद्धार्थ कुकळीकर ने पहले पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

goa assembly गोवाः फ्लोर टेस्ट में पास हुए पर्रिकर, मिला 22 विधायकों का समर्थन

भाजपा के 13 महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन गोवा फॉरवर्ड के तीन और तीन निर्दलीय विश्वासमत प्रस्ताव के पक्ष मे खड़े हुए। जबकि कांग्रेस के समर्थन में सोलह सदस्यों में वोट डाला। कांग्रेस में से 17 सदस्य विधानसभा में है लेकिन विश्वजित राणे अनुपस्थित रहने के कारण विरोध में 16 विधायक रहे।

इसके साथ ही गोवा में एकमात्र एनसीपी विधायक चर्चिल आलेमाव ने भाजपा आघाडी सरकार को समर्थन दिया। अंत में सभापती ने सदन को 23 मार्च तक स्थगित करने की घोषणा की। बता दें कि 23 मार्च से बजट सत्र शुरू होगा और 24 मार्च को मुख्यमंत्री पर्रिकर सदन मे बजट पेश करेंगे।

बटेंगे मंत्रियों को पोर्टफोलियो

विश्वास मत जीतने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि सभी विधायकों ने अपनी स्वेच्छा से भाजपा गठबंधन को मत दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि सभी मंत्री को पोर्टफोलियो कल आवंटित होगा, जबकि एक अप्रैल के बाद दो को कैबिनेट में जगह दी जाएगी।

सदन में विश्वासमत हासिल करने से पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए पर्रिकर ने बजट के बारे में बोलते हुए कहा कि राज्य व्यवस्था को स्थिर करने के लिए बजट में जोर दिया जाएगा और यह बजट एक दस्तावेज आधारित बजट होगा। साथ ही, राज्य के वित्त पर जीएसटी का प्रभाव भी बजट में ध्यान में रखा जाएगा।

 

Related posts

दिल्ली के अपोलो अस्पताल में किडनी रैकेट का पर्दाफाश

bharatkhabar

नरेन्द्र मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति और सौभाग्य योजना के लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिग से वार्ता की

mahesh yadav

प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत कई वरिष्ठ नेताओं को भेजे जाते हैं ये आम, जानिए खासियत

pratiyush chaubey