दुनिया

सऊदी अरब की महिलाओं को मिली स्पोर्ट्स स्टेडियम जाने की इजाजत

saudi national day

रियाध। सऊदी अरब में नेशनल डे के अवसर पर जश्‍न मनाने बीते शनिवार को सैंकड़ों महिलाएं पहली बार स्‍पोर्ट्स स्‍टेडियम पहुंची। किंग फहद स्‍टेडियम में पहली बार महिलाओं की उपस्‍थिति से यह साफ संकेत मिला कि पहले के समारोहों में जहां स्‍पोर्ट्स एरिया में महिलाओं का प्रवेश पूरी तरह बंद था, अब वहां ये खत्म हो गया है और महिलाओं को स्टेडिय जाने की इजाजत दे दी गई है। बता दें कि इस्लामिक मुल्क सऊदी अरब ने इस बार एक लम्बी जद्दोजहद के बाद अपने परिवारों के साथ वार्षिक राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए महिलाओं को पहली बार एक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आमंत्रित किया।

saudi national day
saudi national day

बता दें कि आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने मनोरंजन के सामान्य प्राधिकरण का हवाला देते हुए कहा कि, स्टेडियम अलग-अलग व्यक्तियों और परिवारों के बीच डिवाइड होने वाले 40,000 लोगों की व्यवस्था के लिए तैयार किया गया। पहले केवल पुरुषों के लिए उपलब्‍ध कराए गए इस स्‍टेडियम में महिलाओं को म्‍यूजिकल शो और सऊदी इतिहास पर आधारित प्‍ले देखने के लिए प्रवेश की अनुमति मिली और उन्‍हें सिंगल पुरुषों से अलग अपने परिवार के साथ बैठने को कहा गया।

Related posts

इस देश में कोरोना से भी भयंकर फैली बीमारी हजारों लोगों ने गवाई जानें..

Rozy Ali

मैनपुरीःजसराजपुर संकिसा में दलाई लामा के प्रवचन समारोह को लेकर जोरदार तैयारियां

mahesh yadav

भारत ने संभाली UNSC की अध्यक्षता, पीएम मोदी करेंगे काउंसिल की मीटिंग की अध्यक्षता

pratiyush chaubey