featured राजस्थान राज्य

नाबालिग पर ब्लू व्हेल गेम का हुआ भूत सवार, स्कूटी सहित झील में लगाई छलांग

Ghost Rider,Blue Whale, game, to minors, jump up, lake, with Scotty, student

जयपुर। आपने कई तरह के गेम खेले होंगे लेकिन यह तो कुछ अलग ही मिजाज का गेम है, जोकी लोगों की जान लेने पर उतावला रहता है, और लोगों को अपने वश में करके उन्हें अपनी जान देने के लिए भी उक्साता है। इस गेम में कई तरह की स्टेजे हैं जो की हर नए लेवल पर एक नया तथा रिस्की टास्क देता है और लोग इसी तरह एक-एक करके टास्क पूरा करते हुए आगे बढ़ते है और आखिरी में जाकर इस गेम का शिकार हो जाते हैं। जिसमें यह गेम उनकी जान मांगता है। ऐसे ही इस गेम की शिकार हुई एक नाबालिग छात्रा के लवज सुनते ही परिजनों सहित पुलिस प्रशासन के भी पैरों तले जमीन खिसक गई। जीहां एक नाबालिग छात्रा गेम का आखिरी टास्क पूरा करने के लिए आपनी जान पर ही खेल गई।

Ghost Rider,Blue Whale, game, to minors, jump up, lake, with Scotty, student
blue whale game

जनपद जोधपुर के मंडोर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा ने ब्लू व्हेल गेम खेलते हुए उसका आखिरी टास्क पूरा करने के लिए अपनी जान देने की प्रयास किया है। आपको बता दें कि छात्रा को किसी नदी, झील या तालाब में छलांग लगाने का टास्क मिला था जिसमें उसने टास्क को पूरा करने के लिए स्कूटी से झील में छलांग लगाने के लिए निकल घर से निकल गई। घर के नजदीक में ही एक जोधपुर की कायलाना झील में छात्रा ने अपनी स्कूटी सहित छलांग लगा कर टास्क पूरा करने का प्रयास किया। लेकिन मौके से गुजर रहे लोगों की अचानक नजर पड़ गई, जिन्होंने छात्रा को बचाने के लिए तुरंत झील में कूद गए साथ ही कुछ गोता खोरों ने भी छलांग लगाई। लोगों ने छात्रा को बचाया, साथ ही कॉल करके पुलिस को भी सूचना दे दी।

आखिर लोगों ने छात्रा को बचा तो लिया तथा पुलिस भी मौके पर तैनात हो गई। जब पुलिस ने नाबालिग छात्रा पर पागलपन को सवार देखा तो सभी लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। छात्रा अपने सवार पागलपन में बस यही चिल्ला रही थी, कि मुझे मर जाने दो वर्ना मेरी मां मर जाएगी। जोकी किसी को उस नाबालिग की बात पल्ले ही नही पड़ रही थी। बचाने वाले लोगों में से एक की नजर छात्रा के हाथ पर पडी तो देखा की उसके हाथ पर एक बड़ी सी व्हेल बनी हुई है। व्हेल को देखते ही सभी को छात्रा को सुसाइड करने का करण पता चल गया। नाबालिग ने अपने हाथ पर नुकिले चाकू से काफी गहरे कट मार कर व्हेल का चित्र बना रखा था। अब पुलिस ने छात्रा को पास के अस्पताल में भर्ती करा रखा है, जहां उसका उप्पचार चल रहा है। जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को आदेश जारी किए हैं, कि बच्चों की सभी एक्टिविटी पर खास तौर पर गौर किया जाए। अगर कुछ भी शक होता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए।

Related posts

वो बड़ा कारण जिसने ले ली सुशांत सिंह राजपूत की जान?

Mamta Gautam

कहीं राहत तो कहीं आफत बनकर बरसी बारिश

Pradeep sharma

Delhi MCD Election 2022: नगर निगम के 250 वार्डों पर कल होगा मतदान, सुरक्षा कर्मी तैनात

Rahul