बिज़नेस

वक्त से पहले पाएं किस्मत से ज्यादा रिटर्न

Untitled 156 वक्त से पहले पाएं किस्मत से ज्यादा रिटर्न

नई दिल्ली। एस पी तुलस्यान डॉट कॉम के एस पी तुलस्यान ने टॉप पिक के तौर पर जीएनएन एक्सेल का शेयर चुना है और इसमें अगले 6 महीने के नजरिए निवेश की सलाह दी है जीएनए एक्सेल ये ऑटो कंपोनेंट कंपनी है जो ऑटो एंसिलरी सेक्टर में आती है अगर इसका प्रोडक्ट प्रोफाइल देखें तो रियल एक्सेल शार्प स्पिंडल जो कमर्शियल व्हीकल ट्रैक्टर और कंस्ट्रक्शन एक्किवपमेंट में लगता है उनका सप्लाई करती है कंपनी के 2 प्लांट है जो पंजाब में है जितने भी ट्रैक्टर मेकर्स है जैसे एमएंडएण एस्कॉट्स आयशर मोटर्स ऑटोमोटिव एक्सेल ये सभी कंपनी के ग्राहक हैं।

Untitled 156 वक्त से पहले पाएं किस्मत से ज्यादा रिटर्न

एस पी तुलस्यान के मुताबिक वित्त वर्ष 2017 में कंपनी के मुनाफे में इजाफा देखने को मिला साथ ही ऑपरेटिव लिबरेज एडवांटेज देखने को मिला है कंपनी का शेयर फिलहाल 14 रुपए के ईपीएस पर कारोबार कर रही है सितंबर 2016 में कंपनी जो अपना आईपीओ लाई थी जो उसका पूरा फायदा वित्त वर्ष 2018 में देखने को मिल सकता है ऑटो एंसिलरी शेयरों पर ज्यादा सकारात्मक नजरिया है कंपनी के फंडामेटल्स काफी अच्छे है कंपनी की इक्विटी 21-21.50 करोड़ रुपए की है और बुक वैल्यू 31 मार्च 2018 तक 150-160 के आसपास हो जाएगा यानी कंपनी का शेयर प्राइस टू बुक वैल्यू पर 1.5 पर मिलता है जो अपने आप में काफी कम है।

एस पी तुलस्यान की मानें तो जीएनए एक्सेल एक कर्ज मुक्त कंपनी है और इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 70-71 फीसदी है वहीं संस्थागत निवेशकों की करीब 15 फीसदी हिस्सेदारी है कंपनी का शेयर 15 के पीई मल्टीपल पर फिलहाल मिल रहा है आगे जाकर इसका पीई मल्टीपल 20-22-25 तक भी जा सकता है इन सबको देखते हुए लगता है कि कंपनी का शेयर 240 रुपए ते वर्तमान भाव से 300स रुपए तक के लक्ष्य अगले महीने में दिखा सकता हैं।

 

Related posts

राहुल के हमले का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अब दिया जवाब, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप की डील को मिली भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी, Amazon को लगा झटका

Trinath Mishra

SC ने लगाई जेपी ग्रुप को फटकार, 10 मई तक कराएं 200 करोड़ जमा

Rani Naqvi