दुनिया

जनरल रावत के बयान से बौखलाया पाक, बाजवा ने दी भारत को धमकी

bajwa जनरल रावत के बयान से बौखलाया पाक, बाजवा ने दी भारत को धमकी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ छीटाकशी करते हुए एक बयान में कहा कि भारत के किसी भी आक्रमण का जवाब पाक सेना बखूबी दे सकती है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल भारत के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक को सिरे से नकार दिया है। बाजवा ने कहा कि उनकी सेना को किसी भी बात का डर नहीं है और हर तरह से जंग के लिए तैयार हैं।

bajwa जनरल रावत के बयान से बौखलाया पाक, बाजवा ने दी भारत को धमकी

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस :आईएसपीआर: प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने जनरल बाजवा के हवाले से बताया, ‘‘पाकिस्तान के सशस्त्र बल भारत के किसी भी आक्रमण का जवाब देने के लिए तैयार हैं।”

बता दें कि पिछले साल भारत ने पाक के सीजफायर तोड़ने के जवाब में घर में धुसकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था और सर्जिकल स्ट्राइक कर उनके प्रशिक्षण शिविर नष्ट कर दिए थे। 31 दिसंबर को भारत के 27 वें सेना प्रमुख का प्रभार संभालने वाले जनरल रावत ने कहा कि भारत आतंकी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब देगा, जिससे पाकिस्तान चरमपंथ और आतंकवाद का समर्थन करने की अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने को मजबूर हो जाएगा।

 

Related posts

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंगोलिया की यात्रा पर

Trinath Mishra

यूएन के निशाने पर एक बार फिर मोदी सरकार, रोहिंग्या मुस्लिम, गाय और गौरी लंकेश पर घिरी सरकार

Rani Naqvi

ओबामा प्रशासन को उम्मीद, ट्रंप के शासन काल में बढ़ेगा पाकिस्तान के साथ सहयोग

Rahul srivastava