बिज़नेस

वित्‍त वर्ष 2018-19 के दौरान जीडीपी विकास दर और अधिक मजबूत हो जाएगी : नीति आयोग

Policy Commission

नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने कहा है कि वित्‍त वर्ष 2018-19 के दौरान जीडीपी विकास दर और अधिक मजबूत हो जाएगी। आज जारी विकास अनुमानों पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए उन्‍होंने कहा कि 2017-18 की दूसरी छमाही के दौरान जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर 7 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है, जिससे पूरे वित्तीय वर्ष की वार्षिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत हो जाएगी।

Policy Commission
Policy Commission

बता दें कि नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष ने बताया कि पिछली तीन तिमाहियों के दौरान आर्थिक कार्य कलापों में तेजी आई है और विनिर्माण पीएमआई के अब 54 प्रतिशत के पांच वर्षों के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचने तथा एफएमसीजी की मांग में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण आगे आने वाले समय में इसके और मजबूत होने की उम्‍मीद है। इसलिए 2018-19 के दौरान जीडीपी विकास दर और अधिक मजबूत हो जाएगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि ये अनुमान इसलिए भी महत्‍वपूर्ण हैं, क्‍योंकि सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं के कार्यान्‍वयन के कारण 2016-17 में सार्वजनिक क्षेत्र व्‍यय अपने शीर्ष पर पहुंच गया था और उनके प्रभाव के बावजूद दूसरी तिमाही की वृद्धि दर में मजबूती दर्ज की गई है।

Related posts

आफत: नहीं कम हो रही महंगाई, 45 दिनों में तीसरी बार बढ़े CNG के दाम

Rahul

सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दिए मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने के निर्देश

Rani Naqvi

देश का विदेशी पूंजी भंडार 371 अरब डॉलर हुआ

bharatkhabar