राजस्थान

गैस रिसाव प्रकरण: दो और बच्चों ने तोड़ा दम

Bihar Gas गैस रिसाव प्रकरण: दो और बच्चों ने तोड़ा दम

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के बाप थाना क्षेत्र में अखाधना के आणदरी ढाणी में सिलेंडर के पाइप लीक से लगी आग से झुलसे दो और बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पिछले 8 मार्च को हुए इस हादसे में 08 बच्चों सहित 11 लोग झुलस गए थे। ये हादसा एक शोक सभा में चाय बनाते समय हुआ था।

Bihar Gas गैस रिसाव प्रकरण: दो और बच्चों ने तोड़ा दम

घटना में अब तक पांच बच्चों की मौत हो गई है। अन्य बच्चों का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार हादसे में झुलसी ममता कंवर उम्र (08) पुत्री मालमसिंह की भी उपचार के दौरान महात्मा गांधी अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई।

इसी प्रकार एक बच्ची 06 साल की जेठी कंवर पुत्री हीरसिंह ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। प्रकरण में अब तक पांच बच्चों की जान जा चुकी है। इससे पूर्व सज्जनसिंह (04) पुत्र गुमानसिंह और उसकी बहन ऊषा (02) की मौत हो गई थी। शेष घायल 04 बच्चों में से एक और बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई हैं।

Related posts

शरद यादव ने दिया विवादित बयान,’वसुंधरा को आराम दो, बहुत मोटी हो गईं हैं’

mahesh yadav

वसुंधरा के मंत्री का शर्मनाक बयान…शहीदों की शहादत पर भी सियासत !

bharatkhabar

राजस्थान: बाड़मेर में मॉब लिंचिंग का शिकार बना दलित युवक, युवक की पीट-पीट कर हत्या

rituraj