Breaking News खेल

डे-नाइट मैच को लेकर बोले गांगुली, आज के समय के लिए बहुुत जरूरी है गुुलाबी गेंद मैच

saurabh डे-नाइट मैच को लेकर बोले गांगुली, आज के समय के लिए बहुुत जरूरी है गुुलाबी गेंद मैच

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर कहा है कि ये मौजूदा क्रिकेट की हकीकत है और ये आज के समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस मैच को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। गांगुली ने कहा कि ऐसे समय में जब टेस्ट क्रिकेट अपनी लोकप्रियता बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है, तो उसे  सिर्फ डे-नाइट टेस्ट के जरिए ही बरकरार रखा जा सकता है। सौरव ने कहा कि ये मैच अटल है और वैसे भी ये तो एक दिन होना ही था। उन्होंने कहा साफ सीधी सी बात है अब लाल गेंद की जगह गुलाबी गेंद इस्तेमाल में लाई जाएगी और लोग शाम के समय भी टेस्ट मैच का लुप्त उठाने के लिए आ सकेंगे।

saurabh डे-नाइट मैच को लेकर बोले गांगुली, आज के समय के लिए बहुुत जरूरी है गुुलाबी गेंद मैच

इसी के साथ पूर्व कप्तान ने पंजाब के मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधे। पूर्व कप्तान ने कहा कि रोहित की पारी शानदार थी। उन्होंने अपने शतक को दोहरे शतक में बदलने के लिए सिर्फ 36 गेंदें खेलीं मैं तो रोहित की पारी देखकर हैरान था।गौरतलब है कि मोहाली वनडे मैच में रोहित ने करियर की तीसरी, डबल सेंचुरी लगाई। उन्‍होंने नाबाद 208 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसकी बदौलत टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर्स में 392 के विशाल स्‍कोर तक पहुंचने में सफल रही थी, बाद में रोहित की टीम मैच में  141 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल करने में सफल रही थी।

Related posts

ईयू ने पाक को दी धमकी, बलूचिस्तान में नहीं रोका अत्याचार तो लगेगा प्रतिबंध

shipra saxena

युवाओं ने की अभिनेत्री के साथ छेड़छाड़, शिकायत दर्ज

Trinath Mishra

Cricket News: लखनऊ में चौके-छक्के लगाएगी इंडिया-साउथ अफ्रीका की महिला टीम

Pradeep Tiwari