उत्तराखंड

हिमखंड टूटने के कारण गंगोत्री, बद्रीनाथ हाईवे हुआ बदं

highway हिमखंड टूटने के कारण गंगोत्री, बद्रीनाथ हाईवे हुआ बदं

उत्तरकाशी। केदरानाथ समेत प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। एक तरफ मौसम का मिजाज बदला है तो दूसरी तरफ मौसम के करवट लेते ही प्रदेश में हादसों की संख्या में इजाफा हो गया है। उत्तरकाशी से 80 किलोमीटर दूर हर्षिल के पास एक हिमखंड टूटने की सूचना मिल रही है।

highway हिमखंड टूटने के कारण गंगोत्री, बद्रीनाथ हाईवे हुआ बदं

हिमखंड टूटने के कराण गंगोत्री हाइवे को तत्काल बंद कर दिया गया है। सीमा सड़क संगठन की टीम को मलवा हटाने के लिए लगाया गया है। हिमखंड टूटने पर अधिकारियों का कहना है कि मौसम खराब होने के कारण मलबा हटाने में कई सारी परेशानी हो रही है।

गौरतलब है कि ठंड में इस बार ज्यादा बर्फबारी होने के कराण गंगोत्री हाईवे के पास चांगथांग में खासी बर्फ इकट्ठा हो गई है। करीब दो साल बाद इतनी ज्यादा बर्फ देखी गई है।

बीआरओ के ऑफीसर कमांडिंग एसएस राय का कहना है कि पिछले सप्ताह इलाके में तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था। इससे बर्फ के पिघलने का दौर जारी है।

 

Related posts

अल्मोड़ा : जनता के साथ खिलवाड़ कर रही भाजपा – गोविन्द सिंह कुंजवाल

Rahul

अल्मोड़ा: दुर्घटना को दावत, NH-87 में मलवा डालने से बाज नहीं आ रहे लोग, अब प्रशासन करेगे सख्त कार्रवाई

Saurabh

शिक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर उत्तराखंड सरकार, आज सीएम धामी लेंगे शिक्षा विभाग की मीटिंग

Saurabh