featured देश राज्य

जानिए: अपने लेख से अंग्रेजों को हिलाने वाले पत्रकार गणेशशंकर विद्यार्थी के बारे में

ganesh shankar vidyarthi

नई दिल्ली। गणेशशंकर विद्यार्थी एक ऐसे पत्रकार थे जिनके लिखने से अंग्रेजी सरकार की नींद उड़ जाती थी। गणेशशंकर का जन्म 26 अक्टूबर 1890 में अपनी ननिहाल, इलाहाबाद के अतरसुइया मोहल्ले में श्रीवास्तव (कायस्थ) परिवार में हुआ। इनके पिता मुंशी जयनारायण हथगाँव, जिला फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी थे। माता का नाम गोमती देवी था। पिता ग्वालियर रियासत में मुंगावली के ऐंग्लो वर्नाक्युलर स्कूल के हेडमास्टर थे।

ganesh shankar vidyarthi
ganesh shankar vidyarthi

बता दें कि गणेश शंकर की गिनती ऐसे पत्रकारों में थी जिनके लिए लिखना एक मिशन था। ये देश की आजादी से जुड़ा था। वो अंग्रेजों की परवाह नहीं करते थे। अंग्रेजी राज की कलई खोलकर रख देते थे। यही वजह थी कि अंग्रेज उनसे भयभीत रहते थे। उन्हें निडर, निष्पक्ष, समाज-सेवी, स्वतंत्रता प्रेमी पत्रकार माना जाता है। आज भी उनका सम्मान किया जाता है। महज 16 साल की उम्र में ‘हमारी आत्मोसर्गता’ नाम की एक किताब लिखी। उन्होंने कानपुर के करेंसी ऑफिस में नौकरी की लेकिन अंग्रेज अधिकारियों से अनबन की स्थिति में वहां से इस्तीफा दे दिया।

वहीं उसके बाद उन्होंने प्रताप अखबार की शुरुआत की जिसमें भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल जैसे कई क्रांतिकारियों के लेख छापे। अंग्रेजों के खिलाफ लगातार समाचार पत्रों में लिखने की वजह से उन्हें कई महीने जेल में काटने पड़े। गणेशशंकर विद्यार्थी एक ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जो कलम और वाणी के साथ-साथ महात्मा गांधी के अहिंसक विचार का समर्थन और क्रांतिकारियों को समान रूप से देश की आजादी में सक्रिय सहयोग प्रदान करते रहे।

साथ ही उन्होंने प्रेमचन्द की तरह पहले उर्दू में लिखना शुरू किया फिर उसके बाद हिंदी में पत्रकारिता की। उनके अधिकांश निबंध त्याग और बलिदान संबंधी विषयों पर आधारित हैं. वो बहुत अच्छे वक्ता भी थे। कलम की ताकत हमेशा से ही तलवार से अधिक रही है, और गणेश ऐसे पत्रकार साबित हुए जिन्होंने अपनी कलम से सत्ता तक की राह बदल दी। 23 मार्च, 1931 को भगत सिंह को फांसी लगने के बाद ब्रिटिश कारिंदों ने कानपुर में हिंदू-मुसलमान दंगे करवा दिए। लोगों को बचाने और दंगे शांत करवाने के लिए शहर की गलियों में जा घुसे विद्यार्थी को 25 मार्च को कुछ दंगाइयों ने चौबेगोला मोहल्ले में पीठ में छुरा घोंपकर मार डाला। उनकी मौत पर गांधी ने कहा था कि मुझे जब उनकी याद आती है तो उनसे ईर्ष्या होती है। इस देश में दूसरा गणेश शंकर क्यों नहीं पैदा होता है?

Related posts

अश्विनी कुमार चौबे ने एनीमिया मुक्त भारत राष्ट्रीय प्रसार कार्यशाला का उद्घाटन किया

mahesh yadav

हार के बाद इस्तीफा दे रहे नेताओं पर चर्चा करेंगे केजरीवाल, बुलाई बैठक

kumari ashu

उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी में घर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Neetu Rajbhar