यूपी राज्य

मेरठ पहुंचे खेल मंत्री चेतन चौहान

game minister मेरठ पहुंचे खेल मंत्री चेतन चौहान

कोई खिलाड़ी अब भूखा नहीं सोएगा ऐसा कहना है सूबे के खेल मंत्री चेतन चौहान का। अक्टूबर में होने वाली राष्ट्रीय ऐथलेटिक मीट के लिए आयोजित बैठक के लिए मेरठ आए चेतन चौहान ने आह्वान किया कि उत्तर प्रदेश से ओलम्पिक खेलों में कम से कम पांच मेडल जीत कर लाने है।

game minister मेरठ पहुंचे खेल मंत्री चेतन चौहान
game minister

दरअसल बीते दिनों में ये शिकायत मिलती रही है कि खिलाड़ियों को ठीक से खान भी मुहैया नहीं हो पाता था। लेकिन बीजेपी की सरकार अब खिलाड़ियों को कम से कम डायट के लिए 250 रुपये प्रति दिन मिलेगा। इस इजाफे के मिलने के बाद से ये दावा है कि अब कोई भी खिलाड़ी भूखा नहीं सोएगा। वहीं पूर्व खिलाड़ियों को उनके दर्जे के हिसाब से 14 से 8 हजार रुपये पेंशन मिला करेगी।

इसके अलावा प्रदेश के ऐसे 11 विभाग है जिसमें पिछले 10 से 15 सालों से खिलाडियों की भर्ती बंद थी। उन्होंने कहा कि इसे हमारी सरकार ने खोल दी है। अब राज्य से अच्छे खिलाड़ी बाहर नहीं जाएगे। मेरठ में होने वाली नेशनल ऐथलेटिक मीट जिस में 1 हजार से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद की जा रहे हैं कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें शिरकत कर सकते हैं।

Related posts

अब पानी से भी कोरोना का खतरा, SGPGI की लैब में चौंकाने वाला खुलासा

Shailendra Singh

रिश्तों के भंवर में फंसे शंकर सिंह वाघेला, दोस्त या समधी किस को देंगे वोट

Rani Naqvi

डॉन मुन्ना बजरंगी की मौत से उड़ी इन डॉन्स की भी नींद

Rani Naqvi