यूपी

परिवर्तन यात्रा में रामनगरी को दी गडकरी ने सौगात

15626098 906557609479539 4478184507133867738 o परिवर्तन यात्रा में रामनगरी को दी गडकरी ने सौगात

फैजाबाद। परिवर्तन रैली के जरिए विरोधियों पर निशाना साधने सूबे में निकली भाजपा की परिवर्तन यात्रा प्रदेश की राजनीति के अति संवेदनशील शहर फैजाबाद पहुंची। रामनगरी अयोध्या विधान सभा में आयोजित रैली में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत सांसद लल्लू सिंह और विनय कटियार भी मौजूद रहे।

faizabad-1

इस दौरान पहले केन्द्रीय मंत्री ने फैजाबाद को 1056 करोड की सौगात देते हुए। जिले में फैजाबाद जगदीशपुर राजमार्ग को फोर लेन करने के लिए बजट दिया। इसके बाद नितिन गडकरी ने इस कार्य योजना का शिलान्यास कर इसे मंजूरी दी। सभा को सम्बोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की नगरी के लिए केन्द्र सरकार के खजाने में कोई कमी नहीं है। भाजपा अयोध्या में विकास की नई इबारत लिखने वाली है। इसके साथ ही उन्होने 84 कोस परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के तौर पर भी घोषित किया।

15626098_906557609479539_4478184507133867738_o

उन्होने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देश में हम देश में ऐसी सड़कें बना रहे हैं जो हर मौसम में लोगों के लिए सुलभ यातायात के साधन रहें। उन्होने देवभूमि में बनने वाली केदारनाथ व बद्रीनाथ के लिए ऑल सीज़न रोड का जिक्र करते हुए कहा कि 12000 करोड़ की लागत बनने वाली ये सड़क हम मौसम में यातायात के लिए सुलभ रहेगी।

rp_sanjeev-azad_faizabadसंजीव आजाद, संवाददाता

Related posts

प्रजापति समाज की सबने की अनदेखी, कांग्रेस देगी साथ: अजय लल्लू

Aditya Mishra

अश्लील बातें करने वाले थानेदार को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

bharatkhabar

नोएडा: 5 हजार करोड़ की लागत से बनेगा उत्तर भारत का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क

sushil kumar