देश

सबसे पहले गडकरी ने हटाई अपनी कार से लालबत्ती, मंत्रियों में लगी होड़

nitin gadkari सबसे पहले गडकरी ने हटाई अपनी कार से लालबत्ती, मंत्रियों में लगी होड़

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल के वीवीआईपी संस्कृति को बंद करने के फैसले के कुछ ही देर बाद कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी गाड़ी से बत्ती हटाकर इस फैसले को हाथोंहाथ लिया। सबसे पहले सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंत्रिमंडल के फैसले के बाद से अपनी कार से लालबत्ती हटाई। उसके बाद से मंत्रियों की कार से लालबत्ती हटने का सिलसिला शुरू हो गया।

nitin gadkari सबसे पहले गडकरी ने हटाई अपनी कार से लालबत्ती, मंत्रियों में लगी होड़

मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में वीवीआईपी संस्कृति को समाप्त करने की पहल करते हुए केंद्रीय मंत्रियों, राज्य सरकारों के मंत्री और अधिकारियों के लाल बत्ती लगाने पर रोक लगा दी। वैसे तो यह फैसला एक मई से लागू होना था।

लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से एक कदम आगे बढ़कर इसे बुधवार से अपने पर लागू कर दिया गया। वही, केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह, विजय गोयल, महेश शर्मा समेत कई मंत्रियों ने अपनी कार से लाल बत्ती हटा दी।

Related posts

झारखंड के गोड्डा जिले में मवेशी चुराने के संदेह में दो मुस्लिमों को कथित रूप से पीट-पीटकर मार डाला

Rani Naqvi

कानून बनाकर सरकार करे रामलला के मंदिर का निर्माण बोले डॉ राम बिलास दास वेदान्ती

piyush shukla

मॉक ड्रिल में बताया, भूकंप आए तो न करें लिफ्ट का इस्तेमाल, एसडीआरएफ ने किया संयुक्त मॉक ड्रिल

Rani Naqvi