पंजाब

फुल्का होंगे पंजाब में विपक्ष के नेता, खैरा बने चीफ व्हीप

fulka फुल्का होंगे पंजाब में विपक्ष के नेता, खैरा बने चीफ व्हीप

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी प्रसिद्ध वकील एच.एस.फुल्का को सौंपी गई है। दिल्ली में हुई आप नेताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

fulka फुल्का होंगे पंजाब में विपक्ष के नेता, खैरा बने चीफ व्हीप

एच.एस. फुल्का लंबे समय से पंजाब के 1984 के दंगा पीडि़तों के केस सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे हैं। फुल्का को विपक्ष का नेता बनाकर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ-साथ अकाली दल को घेरने का काम भी कर दिया है क्योंकि फुल्का की अकाली दल में भी अच्छी पैठ रही है। गौरतलब है कि वो दंगा पीडि़तों के केस लडऩे के कारण वह सिखों के एक विशेष वर्ग में खासी पहचान रखते हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस छोडक़र आप में शामिल होने वाले सुखपाल सिंह खैहरा को पंजाब विधानसभा में पार्टी का चीफ व्हीप बनाया गया है।

Related posts

आप छोड़ कांग्रेस की राह चली यामिनी गोमर

Anuradha Singh

राष्ट्रपति कोविंद ने पीएम मोदी से की मुलाकात, पंजाब में सुरक्षा चूक पर व्यक्त की चिंता

Neetu Rajbhar

तो क्या गुरुदासपुर से सनी देओल को घेर पाएगी कांग्रेस?

bharatkhabar