बिज़नेस

खुशखबरी: दिल्ली मेट्रो ने दी यात्रियों को हाईस्पीड वाई-फाई की सौगात

wifi delhi metro

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने ब्लू लाइन यात्रियों को 50 स्टेशनों पर हाईस्पीड वाई-फाई की सौगात दी है। दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए वाई-फाई सेवा शुरू की है। डीएमआरसी का कहना है कि वाई-फाई का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को पंजीकरण करने के बाद वाईफाई विकल्प सर्च करके और ‘ओई डीएमआरसी फ्री वाईफाई’ को चुनकर अब द्वारका सेक्टर-21 और वैशाली/नोएडा सिटी सेंटर के बीच के स्टेशनों पर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

wifi delhi metro
wifi delhi metro

बता दें कि डीएमआरसी का कहना है कि इस सुविधा से यात्री स्टेशन परिसर के अंदर सभी मानक इंटरनेट एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते। अगले 6 से 9 महीनों के अंदर येलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली) पर भी इस सुविधा को शुरू किया जा सकता है।

Related posts

50 हजार सरकारी नौकरियों का एलान, जम्मू-कश्मीर में युवाओं को मिलेगा बड़ा मौका

Trinath Mishra

भारतीय कंपनियां चीन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हों : केंद्र

bharatkhabar

संसद भवन में आधी रात को होगा जीएसटी लॉन्च, राष्ट्रपति-पीएम करेंगे संबोधित

Srishti vishwakarma