बिहार

महागठबंधन की नींव हिल चुकी : डॉ. प्रेम कुमार

bihar 13 महागठबंधन की नींव हिल चुकी : डॉ. प्रेम कुमार

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और गया से विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि महागठबंधन की नींव हिल चुकी है जिससे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद घबरा गये हैं। नेता विपक्ष डॉ. कुमार ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) एक मजबूत और प्रभावशाली गठबंधन बनकर पूरे देश में खड़ा है जिसकी एकता से घबराकर राजद अध्यक्ष अनाप-शनाप बोल रहे हैं। लालू को पता है कि राजग एक्सप्रायरी दवा नहीं है बल्कि महागठबंधन एक्सप्रायरी दवा हो चुकी है।

bihar 13 महागठबंधन की नींव हिल चुकी : डॉ. प्रेम कुमार

उन्होंने कहा कि राजग की एकता अटूट है जिसे लालू कभी तोड़ नहीं सकते हैं। जबकि महागठबंधन को लालू ने सिर्फ राजनीतिक स्वार्थों के लिए ही बनाए हैं जिसमें आपसी मतभेद लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के अंदर कभी टिकट बंटवारे को लेकर तो कभी शराबबंदी को लेकर तो कभी नोटबंदी को लेकर आपसी टकराव चलता ही रहता है। डॉ. कुमार ने कहा कि महागठबंधन में किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं है। महागठबंधन के अंदर न कोई नीति है न कोई सिद्धांत, सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए वे आपस में एक साथ जुटे हुए हैं। ऐसे में महागठबंधन के अंदर टूट कभी भी हो सकती है। लालू पहले अपने महागठबंधन को बचाएं, फिर राजग की चिंता करें।

Related posts

राजद की रैली को लेकर लालू बुलाएंगे 5 जुलाई को पार्टी की बैठक

Rani Naqvi

नोटबंदी का नसबंदी जैसा होगा हालः लालू

kumari ashu

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में कई राज्यों में एकसाथ प्रदर्शन, इंटरनेट बंद, प्रशासन एलर्ट

Trinath Mishra