देश यूपी

सपा के पूर्व सांसद भालचंद नजरबंद

evm machine सपा के पूर्व सांसद भालचंद नजरबंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का मतदान जारी है। इस चरण में सभी राजनैतिक पार्टियों की साख दांव पर लगी है। इस चरण के मतदान के लिए सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतारें दिखाई दे रही है तो कहीं ईवीएम में खराबी के चलते देर से मतदान शुरु हुआ। इसके साथ ही संतकबीरनगर में सपा के पूर्व सांसद भालचंद यादव को मतदान के दिन नजरबंद किया गया है।

evm machine सपा के पूर्व सांसद भालचंद नजरबंद

जानकारी के मुताबिक पूर्व सांसद के खिलाफ मतदान को प्रभावित करने की शिकायत मिली थी जिसके बाद शांतिपूर्ण मतदान के लिए भालचंद को खलीलाबाद के भगता गांव स्थित उनके आवास पर नजरबंद किया गया है। इसके साथ ही उनके आवास के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है।

अगर साल 2012 के चुनावी नतीजों की ओर गौर फरमाए तो 80 फीसदी सीटों पर कब्जा सपा और कांग्रेस ने ही जमाया था। पिछली बार सपा के खाते में क्षेत्र की 37 सीटें गई थीं, तो वहीं भाजपा और कांग्रेस को पांच-पांच सीटें मिली थीं, जबकि बसपा को तीन और पीस पार्टी को दो सीटें हासिल हुई थी।

Related posts

“राम सिया के लव कुश” के प्रसारण पर लगी रोक तो न्यायालय की दर पर पहुंचा कलर्स टीवी

Trinath Mishra

2498 पंचायत भवनों को डिजिटल करेगी योगी सरकार, ग्रामीणों को मिलेगा ये फायदा

Aditya Mishra

J&K में 30,000 SPOs तैनात हैं और सेवाओं की समय-समय पर समीक्षा की जाती है

Rani Naqvi