Breaking News featured पंजाब

पंजाब चुनाव: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

Cong पंजाब चुनाव: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पंजाब में हमेशा से विकास को बढ़ावा देने के लिए तत्पर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के भविष्य को उज्जवलित करने के लिए कांग्रेस सरकार ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में काम किया है। इस संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला, कैप्टन अमरिंद सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई और नेता मौजूद रहे।
Cong पंजाब चुनाव: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

कांग्रेस राज्य में कुल 117 विधानसभा सीटों में से 77 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है, जबकि 40 उम्मीदवारों को लेकर अभी फैसला होना बाकी है।

  •  मनमोहन सिंह ने क्या कहा-

अकाली दल की सरकार ने पंजाब को बर्बाद किया है
कांग्रेस सरकार राज्य में किसानों के भले के लिए करेगी काम
पूर्व प्रधनमंत्री ने कहा कि अमरिंदर सिंह के रुप में पंजाब के पास एक दूरदर्शी नेता है
अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब में आएगी खुशहाली
कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब में उज्जवल भविष्य के लिए तैयार होगा रास्ता

  •  कैप्टन अमरिंदर ने क्या कहा

 

किसानों के विकास के लिए किया जाएगा 31 हजार करोड़ खर्च
कांग्रेस सरकार आई तो 4 हफ्ते में किया जाएगा राज्य से ड्रक्स की समस्या का समाधान
घर घर जाकर किया गया घोषणा पत्र जारी
अकाली दल की सरकार ने पंजाब के विकास में डाला अवरोध
कांग्रेस सरकार करेगी राज्य के कृषि विकास के लिए हर संभव प्रयास
सभी बेघर अनुसूचित जातियों के लिए निःशुल्क दिए जाएगे घर
बेघर अनुसूचित जातियों को एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता सहित मुफ्त घर या पांच मरला के प्लॉट दिए जाएंगे
पिछड़ी श्रेणियों के समर्थन के लिए अन्य पिछड़ी श्रेणियों के लिए नौकरियों में 12 से 15 फीसद, शिक्षण संस्थाओं में 5 से 10फीसद आरक्षण बढ़ाया जाएगा।

व्यापार, बिजनेस व उद्योग के लिए कारोबार की आजादी व उचित कीमतों पर बिजली, पानी व सफाई सुरक्षागौरतलब है कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 4 फरवरी को एक चरण में मतदान होना है। कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी इस बीच जनता को लुभाने के लिए अपनी योजनाएं तैयार कर रही हैं। मौजूदा समय में पंजाब राज्य में अकाली दल की सरकार है। पंजाब में ड्रक्स की समस्या को सबसे बड़ी समस्या मानी जा रही है जिसको लेकर आने वाले दिनों में सभी राजनीतिक पार्टियां ध्यान में रखकर चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकती हैं।

 

Related posts

Saurabh

प्रणब की इफ्तार पार्टी में नहीं शामिल हुए बीजेपी के नेता

Pradeep sharma

कर्नाटक अपडेट कर्नाटक मे 1843 नए संक्रमित मिले

Kumkum Thakur