featured उत्तराखंड

हादसे का शिकार होने से बाल बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

frtgyvbu हादसे का शिकार होने से बाल बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए हैं। हरीश रावत ओल्ड मसूरी रोड पर ईवर्निंग वॉक के दौरान वह हादसे का शिकार होने से बचे हैं। लेकिन इस सब के बाद हैरानी की बात निकल कर यह आई की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बाइक चावक पर कार्रवाई करने के बजाए उनका आभार व्यक्त किया है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया कर मोटरसाइकिल चालक का आभार व्यक्त किया है।

bike accident, harish rawat, trivendr singh rawat, yashpal aarya, Former cm harish rawat, bike hit, uttrakhand, accident
harish rawat

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लिखा है कि ‘दोस्तों मैं पूरी तरह से ठीक हूं। बल्कि मैं उस मोटर साइकिल सवार का आभारी हूं कि आप दोस्तों को याद करने का मौका मिला है। लेकिन आप सब की कृपा से ठीक हूं बस थोड़ा सा बाएं पांव में मोट है बाकी सब ठीक है।’आपको बता दें कि हरीश रावत ओल्ड मसूरी रोड पर रहते हैं। जहां से वह बुधवार को वॉक करने के लिए गए थे। जिस बीच जैसे ही वह सड़क पार कर घर की तरफ गए तब राजपुर से मसूरी की तरफ आ रही बाइक से उनकी टक्कर होने से बच गई।

हरीश रावत की तरफ से पुलिस में अभी तक बाइक चालक के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन देखने वाली बात यह है कि तत्काल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को उनके आवास पर जाकर हरीश रावत का हाल चाल जाना है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ साथ कैबिनेट मंत्री लयशपाल आर्य भी साथ थे।

Related posts

ड्रग्स केस में NCB की बड़ी कार्रवाई, कई डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसरों के घर छापेमारी

Hemant Jaiman

तापसी पन्नू के घर मे बिजली की चोरी?

Kumkum Thakur

नारद जयंती कार्यक्रम पर पत्रकार सम्मानित, लोकेश टंडन बोले- यह सम्मान मेरे जीवन में अति महत्वपूर्ण

Rahul