यूपी

पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास आवंटन मामले में SC ने मांगा सरकार से जबाब

Supreme Court पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास आवंटन मामले में SC ने मांगा सरकार से जबाब

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित करने से संबंधित कानून को चुनौती देने वाली एक याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मंगलवार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे की पीठ ने एक गैर सरकारी संगठन लोक प्रहरी की ओर से दायर याचिका पर यह नोटिस जारी किया।

supreme-court

याचिका में पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित करने के लिए कानून में किए गए संशोधन को चुनौती दी गई है। लोक प्रहरी के महासचिव और पूर्व नौकरशाह एस. एन. शुक्ला शिकायकर्ता के तौर पर सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे।

गौरतलब है कि कानून में संशोधन कर सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व आदेश को निष्प्रभावी कर दिया गया, जिसमें शीर्ष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित करने पर रोक लगा दी थी। अदालत ने राज्य के छह पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपने-अपने सरकारी आवास खाली करने का निर्देश दिया था।

Related posts

यूपी चुनाव: फूलन देवी के हत्यारोपी को BJP दे रही शह! सहयोगी दल का बड़ा आरोप

sushil kumar

मुरादाबादः सपा में बगावत जारी, भाजपा का निर्विरोध जीतना तय!

Shailendra Singh

वृन्दावन कुम्भ मेला में श्रीबाँके बिहारी को चढ़ा छप्पन भोग का प्रसाद, कुंभ में हर दिन है कुछ खास

Aditya Mishra