September 8, 2024 7:13 am
featured देश

अब बसपा सरकार में मंत्री रहे रतनलाल का मायावती पर बड़ा आरोप

Matyawati अब बसपा सरकार में मंत्री रहे रतनलाल का मायावती पर बड़ा आरोप

लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती के खेमे में एक के बाद एक बगावत की जानकारी सामने आ रही है। स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद बसपा सरकार में मंत्री रहे रतनलाल अहिरवार ने मायावती को परिवारवाद का समर्थक बताया है।

Matyawati

खबर है कि स्वामी प्रसाद मौर्या के समाजवादी पार्टी में जाने की खबर को सही बताते हुए बसपा सरकार में मंत्री रहे रतन लाल अहिरवार ने कहा कि बसपा में घुट-घुट जीने से तो बेहतर है , मगर उन्होंने जो पार्टी चुनी वो उनका मत है।

Ratanlal

उन्होंने कहा कि मायावती जी बताएं कि नसीमुद्दीन और सतीश चन्द्र मिश्रा क्या इनके लिए उनकी पार्टी में परिवारवाद नहीं है उनका तो कोई परिवार ही नहीं है अगर होता तो तब भी पार्टी में वही होता जो नसीमुद्दीन और सतीश चन्द्र मिश्रा के साथ हुआ इसमें अकेले सहित चन्द्र मिश्रा के परिवार को 12 लाल बत्ती से नवाजा गया था।

रतन लाला का बसपा पर बड़ा आरोप:-

बसपा सरकार में मंत्री रहे रतन लाल अहिरवार ने बसपा पर एक बड़ा आरोप लगते हुए एक खुलासा किया की झांसी के मऊरानीपुर से भाजपा छोड़ बसपा में शामिल हुए प्रयागी लाल अहिरवार को बसपा ने एक करोड़ रुपए में टिकट दिया प्रयागी लाल पर रुपयों का अभाव की स्थति में झांसी से बसपा से घोषित और मऊरानीपुर से विधायक के सहयोग से माया को माया पहुंचने का काम किया गया है।

Related posts

मंदसौर हिंसा: कलेक्टर के साथ बदसलूकी, अधिकारियों के साथ खदेड़ कर भगाया

Rani Naqvi

Andhra Pradesh Road Accident: ट्रक और खड़ी लॉरी में जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत व 10 घायल

Rahul

जाकिर नाईक के बचाव में उतरा दारुल उलूम देवबंद

bharatkhabar