लाइफस्टाइल

सर्दियों में आकर्षक दिखने के लिए अपनाएं कढ़ाई वाले कपड़े

wintar सर्दियों में आकर्षक दिखने के लिए अपनाएं कढ़ाई वाले कपड़े

नई दिल्ली। सर्दी का मौसम आते ही कढ़ाई-बुनाई से बने हुए कपड़ो का ट्रेंड काफी कम होता चला जा रहा है। विंटर सीजन आते ही लोग जैकेट, बलेजर आदि का चुनाव ज्यादा करने लगे हैं। लेकिन कढाई हर तरह की स्टाइल के कपड़ों और एक्सेसरीज पर अच्छी लगती है। इसलिए इन सर्दियों में आप कढ़ाई वाले जींस, लेदर जैकेट, जूतियों को पहन और आकर्षक नजर आ सकती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर स्टाइलटैग की संस्थापक व निदेशक यशोधरा श्रॉफ ने अपने वार्डरोब में कढ़ाई को शामिल करने के संबंध में ये पांच सुझाव दिए हैं :
– रंगीन कढ़ाई वाले डेनिम जैकेट, पैंट, बैग्स हमेशा अच्छे लगते हैं। अगर आप कुछ नया प्रयोग करना चाहती हैं तो फिर इसे अपना सकती हैं। पश्चिमी शैली वाले कपड़ों पर आड़े-तिरछे रेखाओं वाली कढ़ाई और भारतीय शैली के कपड़ों पर सुंदर फूलों की कढ़ाई जंचती है।

– कढ़ाई वाले लेदर जैकेट, बैग या पैंट्स को भी आप खरीद सकती हैं। लेदर जैकेट को पहन आप स्मार्ट नजर आ सकती हैं। कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए सुंदर कढ़ाई वाले बैग उपयुक्त होते हैं।

wintar_2

– क्रिस्प व्हाइट शर्ट के साथ कढ़ाई वाली स्कर्ट पहन कर आप अपने व्यक्तित्व में चार चांद लगा सकती हैं। यह स्टाइल सदाबहार है।

wintar

– सर्दियों में सुंदर कढ़ाई वाली जूतियां बाजारों में छाई रहती हैं। हील वाली या फ्लैट मोजरी और जूतियां संस्कृति और पारंपरिकता का सुंदर संयोजन प्रतीत होती हैं।

chittar

Related posts

वाटर वर्कआउट कर पाइए नया फीटनेस लेवल

Srishti vishwakarma

आपके सिर में भी रहता है दर्द तो अपनाएं ये घरेलू तरीके, मिलेगा फायदा

Rahul

दुबलेपन से निजात दिलायेगी बासी रोटी, जानिए कई फायदे

Aditya Mishra