यूपी राज्य

बलरामपुर में जारी है बाढ़ का कहर

बलरामपुर में जारी है बाढ़ का कहर

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में बाढ़ का कहर जारी है। राप्ती नदी का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। सदर तहसील क्षेत्र में बाढ़ का पानी तेजी से उतर रहा है। उतरौला तहसील में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। उतरौला तहसील के सौ से अधिक गांव अभी भी जलमग्न हैं। एनडीआरएफ टीम को बलरामपुर से उतरौला भेज दिया गया है। बाढ़ में फंसे लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है। कई बीमार व्यक्तियों को भी बाहर लाकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की जा रही है।

बलरामपुर में जारी है बाढ़ का कहर
flood in balrampur

उधर सांसद दद्दन मिश्रा, विधायक सदर पलटु राम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, एसपी प्रमोद कुमार सदर तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गए और वहां राहत सामग्री तथा लंच पैकेट वितरित किए। जिन क्षेत्रों में बाढ़ का पानी कम होता जा रहा है वहां बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जनपद में बाढ़ की मार झेल रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ व पीएससी की टीम के साथ सांसद विधायक के साथ डीएम व एसपी को अपने बीच पाकर बाढ़ प्रभावित लोगों का हौसला बढ़ रहा है। मौके पर उन्हें लंच पैकेट व राहत सामग्री देने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण की भी व्यवस्था साथ-साथ कराई जा रही है। शासन के इस प्रयास से संभव है कि आने वाले समय में बाढ़ से प्रभावित हजारों जरूरतमंदों को, जिनका घर बाढ़ की आगोश में समा चुका है उन्हें घर मिल सकता है जिनकी फसलें नष्ट हो गई हैं उन्हें समुचित मुआवजा भी मिल सकता है।

राप्ती नदी का जलस्तर 8वें दिन बलरामपुर में खतरे के निशान से ऊपर है। तहसील बलरामपुर तथा तुलसीपुर में बाढ़ की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने की ओर बढ़ रही है। उतरौला में स्थिति और भयावह होती जा रही है। उतरौला की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की पूरी टीम व पीएससी की एक कंपनी उतरौला क्षेत्र में लगा दी गई है। यह दोनों टीमें तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। इसमें कोई शक नहीं है की बाढ़ समाप्त होने के बाद लोगों की समस्याएं और बढ़ेंगी। बर्बाद हो चुकी फसलें नष्ट हो चुके घर बाढ़ पीड़ित लोगों की समस्याएं बढ़ाएंगी।

Related posts

नाबालिग दलित किशोरी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, दुष्कर्म का वीडियो किया वायरल

Ankit Tripathi

आंवला के युवा मोर्चा जिला अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी देकर भाजपा ने राजू को बनाया जेंटलमैन, बोले- पार्टी को ज्‍यादा से ज्‍यादा सीटें जिताना ही मेरा मकसद

Shailendra Singh

मप्र: भोपाल सहित 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सीएम शिवराज ने की लोगों से यह अपील

mahesh yadav