राजस्थान

सड़क हादसे में दिल्ली के पांच कावड़िए घायल

people injured, road accident, delhi, jaipur, kavad yatra

जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले के घाड़ थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर बुधवार तड़के टोंक- देवली के बीच छाण गांव के पास कांवड़ यात्रा के साथ जा रहे मिनी ट्रक को पीछे से एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पांच कावड़िये घायल हो गए। घायलों में एक की हालात गंभीर होने पर जयपुर रैफर किया गया है। ये कांवड़िए दिल्ली के रहने वाले थे और हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्यप्रदेश के उज्जैन और ओंकारेश्वर मंदिर में अभिषेक करने के लिए जा रहे थे।

people injured, road accident, delhi, jaipur, kavad yatra
kanwad yatra

हादसे की सूचना मिलने पर घाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को टोंक के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। एक कांवड़िये की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर किया गया है जबकि बचे हुए चारों कांवड़ियों का यहां उपचार जारी है। पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया, जबकि उसके कांवड़ियों को गंभीर चोटें आई है। कांवड़ियों के अनुसार घटना के समय कुछ कावड़िए मिनी ट्रक के साथ पैदल चल रहे थे और कुछ मिनी ट्रक में सोए थे। घायल हुए सभी कांवड़िये दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Related posts

भाजपा सरकार पर सचिन पायलट का तीखा हमला, चुनाव जीतने का फूंका मंत्र

mohini kushwaha

गो तस्कर के आरोप में एक और युवक की हत्या, राजस्थान के अलवर का है मामला

Breaking News

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी विधानसभा चुनाव

kumari ashu