Breaking News featured देश

सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पर हुए हमले में अब तक पांच जवान शहीद

jawan सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पर हुए हमले में अब तक पांच जवान शहीद

श्रीनगर। साल के आखिरी दिन पुलवामा के सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर पर हुए आतंकी हमले में अब तक पांच जवान शहीद हो चुके हैं वहीं तीन घायल भी हो गए हैं।जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। बता दें कि कल अचानक से जवानों पर हमला शुरु हो गया था और बिल्डिंग से आतंकी फायरिंग कर रहे थे।

 

jawan सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पर हुए हमले में अब तक पांच जवान शहीद

एडिशनल डीजी ने कहा कि हमें इस बात का अंदाजा था कि इस तरह का कोई हमला हो सकता है।हमारे जवान तैयार थे, अब तक तीन आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन अभी जारी है। इसे जल्द खत्म किया जाएगा। एडीजी सीआरपीएफ के मुताबिक एक या दो आतंकी अभी भी छिपे हो सकती है। ऐसे में सवाल ये है कि आतंकी हमले की आशंका होने के बावजूद इतने बड़े हमले को कैसे अंजाम दे दिया गया।

बिते साल ऑपरेशन ऑल आउट के तहत 214 आतंकी अब तक ढेर हो चुकें हैं और हमारे करीब 90जवान शहीद हो गए।पुलवामा में इस आतंकी हमले के लिए जैश एक मोहम्मद आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। मसूद अजहर जैश ए मोहम्मद का संगठन है।

Related posts

छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम से जारी हो रहे फ्रजी आदेश, सराकर ने दिए जांच शुरू करने के निर्देश

Rani Naqvi

माफिया मुख्‍तार के रसूख को सीएम योगी ने ऐसे किया ध्‍वस्‍त, जानिए पूरी कहानी

sushil kumar

फ्रांस के नीस शहर में हुई सनसनी खेज वारदात, चाकू से हमला कर 3 लोगों को उतारा मोत के घाट

Samar Khan