यूपी

हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस के 5 डिब्बे यूपी में बेपटरी

Rail Accident हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस के 5 डिब्बे यूपी में बेपटरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में मंगलवार को एक बडा हादसा होने से बच गया। फैजाबाद जंक्शन के पूर्वी आउटर सिग्नल के पास हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलगाड़ी की गति कम होने की वजह से किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना की सूचना पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम ²ष्टया प्वाइंट लॉक न होने की जानकारी सामने आ रही है। इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही यातायात बहाल कर दिया जायेगा।

rail-accident

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, देहरादून से चलकर हावड़ा जाने वाली देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस फैजाबाद रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर पर पटरी से उतर गई। सिग्नल का पोल तोड़कर पांच डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। एस1, एस2, एस3 आरक्षित और 2 सामान्य डिब्बे शामिल हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं। दुर्घटना के बाद लखनऊ से फैजाबाद, शाहगंज, गोरखपुर, गोंडा, वाराणसी लाइन जाम हो गई है। मौके पर मेडिकल सुविधाएं पहुंचा दी गई हैं, राहत कार्य जारी है।

Related posts

ये जनसंख्या नियंत्रण कानून तो हिंदुओं के गले की फांस बन जाएगा: कुलदीप तिवारी

Shailendra Singh

अब MBA कर चुके युवा संभालेंगे सरकारी अस्पतालों का कार्यभार, डॉक्टरों को करना होगा सिर्फ मरीजों का इलाज

Shailendra Singh

बदमाशों ने मारी गोली, भीड़ बनाती रही वीडियो, किसी ने अस्पताल नहीं पहुंचाया, मौत

bharatkhabar