देश

15 जिला परिषद और 156 पंचायत समिति के लिए महाराष्ट्र में मतदान शुरू

voting ink 15 जिला परिषद और 156 पंचायत समिति के लिए महाराष्ट्र में मतदान शुरू

मुंबई। महाराष्ट्र में 15 जिला परिषद व 165 पंचायत समिति के लिए मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में जलगांव, अहमदनगर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, हिंगोली, बीड, नांदे, उस्मानाबाद का समावेश है। 15 जिला परिषद में 855 सीटों के लिए तो 156 पंचायत समिति हेतु 1712 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है।

voting ink 15 जिला परिषद और 156 पंचायत समिति के लिए महाराष्ट्र में मतदान शुरू

जिला परिषद, पंचायत समिति के चुनाव में हजारों लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। 15 जिला परिषद में 855 सीटों के लिए 4278 तो 156 पंचायत समिति हेतु 1712 सीटों के लिए 7693 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस चुनाव में 17 लाख मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। दूसरे चरण का मतदान 21 फरवरी को होना है जिसमें रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, सांगली, सातारा, सोलापुर, कोल्हापुर, नासिक, अमरावती और गढ़चिरौली का समावेश है। इसके अलावा महानगर पालिका के चुनाव भी 21 फरवरी को ही होंगे और परिणाम की घोषणा 23 फरवरी को की जाएगी।

Related posts

आरक्षण पर शिवराज के मंत्री, योग्यता को दरकिनार कर 40 फीसदी वालों को चुनना घातक

lucknow bureua

रिटायमेंट के बाद जस्टिस जे.चेलमेश्वर बोले न्यायपालिका के साथ कुछ समस्याएं अभी भी बनी हुई हैं

mahesh yadav

हुर्रियत ने घाटी में मनाया पाकिस्तान दिवस, हमारे लिए मुसलमानों का देश पाकिस्तान

lucknow bureua