यूपी

संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल में लगी आग, दस्तावेज और कुर्सियां जलकर राख

kaganj संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल में लगी आग, दस्तावेज और कुर्सियां जलकर राख
कासगंज। संदिग्ध परिस्थितियों में एक मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में आग लग गई। इस आगजनी की घटना में स्कूल में रखे दस्तावेजो के अलावा कुर्सियां भी जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर पहुंच कर काबू पाया।
kaganj संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल में लगी आग, दस्तावेज और कुर्सियां जलकर राख
यह स्कूल में आगजनी का मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगागढ का है। इस गांव के जनता जूनियर हाईस्कूल में उस वक्त आग लग गई, जब विद्यालय बंद था। जब लोगों ने विद्यालय में धुआं उठाते देखा तो हड़कंप मच गया और ग्रामीण विद्यालय पर पहुंच गए जहां स्कूल में दस्तावेजो के अलावा कुर्सियां भी जलकर खाक हो गई। पूर्व प्रधान रामबीर सिंह यादव की माने तो आगजनी की वजह स्कूल के आस पास रखे बिटोरा और कूढे के ढेर थे। जहां कुछ राहगीरों ने बीड़ी पीकर डाल दी और उसकी वजह से विद्यालय में आगजनी की घटना घटित हुई है।
rp vivek roy kasganj संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल में लगी आग, दस्तावेज और कुर्सियां जलकर राख -विवेक रॉय, संवाददाता कासगंज

Related posts

मायावती का पलटवार, बीजेपी अहंकार में चूर, समझ रही है जनता के मूर्ख

lucknow bureua

किराये की संपत्तियां बेचेगा एलडीए, आय बढ़ाने के लिए लिया गया निर्णय

Aditya Mishra

सहारनपुर में धारा 144 लागू, बंद हुई इंटरनेट सेवा

Rani Naqvi