उत्तराखंड

घर में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख

Nepali woolen market 150 shops caught fire in Delhi घर में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख

देहरादून। तापमान में वृद्धि के साथ ही आजगनी की घटनायें शुरू हो गयी है। थाना डालनवाला के अंतर्गत आर्य नगर नयी बस्ती के एक घर में आग लग ग​ई। फायर सर्विस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Nepali woolen market 150 shops caught fire in Delhi घर में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख

नालापानी क्षेत्र में आर्य नगर नई बस्ती निवासी जगदीश प्रसाद आर्य के घर में सुबह आग लग गयी। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने फायर सर्विस की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि किसी तरह का बड़ा हादसा नही हो पाया,एक कमरे का सारा सामान जलकर राख हो गया।

इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा सूचना पर विधायक गणेश जोशी तत्काल मौके पर पहुॅचे और उन्होनें पीडि़त परिवार को हरसम्भव रावत देने का भरोसा दिलाया। विधायक गणेश जोशी ने रामअवतार को 20 हजार की नकद धनराशि देकर पीडि़त परिवार को प्राथमिक सहायता प्रदान की।
हिन्दुस्थान समाचार/साकेती/अमरबहादुर/सुनीत

Related posts

कल बंद हो जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, अब तक 5 लाख रिकार्ड तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे

Saurabh

Madrasa Survey: उत्तराखंड में भी होगा मदरसों का सर्वे

Nitin Gupta

मृतक परिजनों को मुआवजा दे: प्रीतम सिंह

Rani Naqvi