दुनिया

पाक पीएम नवाज शरीफ पर दर्ज हुई एफआईआर, सेना के खिलाफ भड़काने का आरोप

nawaz पाक पीएम नवाज शरीफ पर दर्ज हुई एफआईआर, सेना के खिलाफ भड़काने का आरोप

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सरकार और सेना की उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद लगातार सेना और सरकार की तल्खियां सामने आ रही है। इसी बीच रावलपिंडी पुलिस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शऱीफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवाज पर एफआईआर सेना के खिलाफ आम जनता को भड़काने के आरोप में दर्ज की गई है।

Pakistani newspaper to Nawaz need to look inside yourself time to globally improved image पाक पीएम नवाज शरीफ पर दर्ज हुई एफआईआर, सेना के खिलाफ भड़काने का आरोप

सुधर गए थे रिश्ते

कुछ दिनों पहले जो देश के हालात थे उसे देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान में सेना और सरकार के बीच तल्खी कम हुई है लेकिन जैसे ही नवाज शरीफ ने टॉप सुरक्षा सलाहकार को बाहर का रास्ता दिखाया और एक सीनियर ब्यूरोक्रेट पर कार्रवाई के ऑर्डर दे दिए, जिसके बाद एक बार फिर से मनमुटाव का दौर शुरू हो गया।

मेजर जनरल आसीफ गफूर ने कहा कि डॉन में छपे डॉन लीक पर नोटीफिकेशन अधूरा है और जांच बोर्ड की सिफारिशों के अनुरूप नहीं है, इसलिए इस नोटीफिकेशन को खारिज किया जाता है। ऐसा बहुत कम हुआ है जब पीएम के ऑर्डर को इस तरह से सार्वजनिक तौर पर सेना ने खारिज किया है।

Related posts

इंडोनेशिया: सुनामी लहर ने ली 160 लोगों की जान, कई घायल

Ankit Tripathi

2018 में आ सकते हैं 20 से ज्यादा शक्तिशाली भूकंप, तीव्रता 9.0 रहने का अनुमान: रिपोर्ट

Breaking News

8 नवंबर से अमेरिका में लगभग सभी 5-11 साल के बच्चों को फाइजर की डोज

Rani Naqvi