मध्यप्रदेश राज्य

सरकार ने किसानों के लिए कई अच्छे काम किए हैं: वित्त मंत्री

jyant सरकार ने किसानों के लिए कई अच्छे काम किए हैं: वित्त मंत्री

भोपाल। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा है कि प्रदेश में खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये राज्य सरकार ने किसानों के हित में कई बड़े काम किये हैं। प्रदेश में किसानों को कृषि कार्य के लिये जीरो प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। सिंचाई के रकबे में भी पाँच गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है। पहले जहाँ सिंचाई साढ़े सात लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुआ करती थी वहीं अब सिंचाई का रकबा बढ़कर 40 लाख हेक्टेयर तक पहुँच गया है। वित्त मंत्री ने यह बात दमोह कृषि उपज मण्डी में भारतीय किसान संघ के कृषक सम्मेलन में कही। वित्त मंत्री ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने न केवल किसानों के लिए बल्कि प्रदेश के लिए और भी बहुत कुछ किया है।

jyant सरकार ने किसानों के लिए कई अच्छे काम किए हैं: वित्त मंत्री

बता दें कि वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 13 साल में बिजली के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गयी है। पहले बिजली का उत्पादन साढ़े चार हजार मेगावॉट हुआ करता था, जो अब बढ़कर 17 हजार मेगावॉट तक पहुँच गया है। किसानों को कृषि के लिए पर्याप्त बिजली दी जा रही है। विधायक लखन पटेल ने कहा कि इस वर्ष जिले में समर्थन मूल्य पर 13 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गयी है। पहले के सालों में किसानों से मात्र 2 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हो पाती थी। कार्यक्रम को जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र गुरु ने भी संबोधित किया।

Related posts

राकांपा प्रमुख शरद पवार का एलान, नहीं लड़ेंगे 2019 लोकसभा चुनाव

mahesh yadav

उत्तराखंडः मुख्यमंत्री ने ONGC लिमिटेड द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में श्रमदान दिया

mahesh yadav

राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम: वोटों की गिनती हुई शरु

Ankit Tripathi