बिज़नेस

शुरू हुई 21वीं जीएसटी काउंसिल की मीटिंग, जेटली ने की शिरकत

finance minister, arun jaitley, gst, council meeting, hyderabad

नई दिल्ली। जीएसटी की 21वीं काउंसिल मीटिंग शुरू हो गई है जिसमें वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भी भीग लिया। मीटिंग में भाग लेने के लिए अरूण जेटली हैदराबाद पहुंचे। जेटली की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में सीईए अरविंद सुब्रमण्यम और जम्मू-कश्मीर के वित्त मंत्री हसीब द्राबू भी मौजूद होंगे।

finance minister, arun jaitley, gst, council meeting, hyderabad
arun jaitley gst council meeting

बता दें कि ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स तेलंगाना सरकार टैक्स को लेकर इस मीटिंग में अपनी कई मांग उठा सकती है। इस बैठक में राज्य सरकार के सभी मंत्री मौजूद होंगे। स्टेट प्रिंसिपल सेक्रेटरी (रेवेन्यू) सोमेश कुमार ने बाते शुक्रवार को बताया था कि वे केंद्र सरकार से गर्वनमेंट प्रोजेक्ट्स पर टैक्स में कटौती की मांग रखेंगे।

वहीं तेलंगाना सरकार का कहना है कि वे इससे जुड़े दूसरे मुद्दों जैसे बीड़ी और ग्रेनाइट इंडस्ट्री पर भी टैक्स कटौती का जिक्र करेगी। ये जीएसटी के 1 जुलाई से लागू होने के बाद तीसरी और पिछले साल सितंबर से अब तक की 21वीं बैठक है। इस मीटिंग में लग्जरी औक मीडियम रेंज की कारों पर भी सेस तय किया जाएगा।

Related posts

ओला-उबर की देशव्यापी हड़ताल, ड्राइवरों ने लगाए कंपनियों पर आरोप

lucknow bureua

नौकरी नहीं है कोई बात नहीं: घर बैठे कमाएं एक लाख महीना, भारतीय रेल से जुड़कर

bharatkhabar

Bank Holiday in September 2023: सितंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Rahul