मनोरंजन

विद्या की कोठे और वेश्यावृत्ति पर बनी फिल्म ‘बेगम जान’ झारखंड में टैक्स फ्री

vi विद्या की कोठे और वेश्यावृत्ति पर बनी फिल्म 'बेगम जान' झारखंड में टैक्स फ्री

मुंबई। बाॅलीवुड में अपनी एक्टिंग की बदौलत अलग पहचान बनाने वाली विद्या बालन की फिल्म ”बेगम जान” को झारखंड सरकार ने टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है। फिल्म के प्रमोशन के लिए महेश भट्ट के साथ पंहुची विद्या बालन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सरकार की तरफ से ये ऐलान कर दिया गया।

vi विद्या की कोठे और वेश्यावृत्ति पर बनी फिल्म 'बेगम जान' झारखंड में टैक्स फ्री

ब्रिटिश राज के भारत में कोलकाता के एक कोठे को लेकर बनी इस फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही है कि बंगाल में भी इसे टैक्स फ्री कर दिया जाएगा। बंगाल और महाराष्ट्र सरकारों को महेश भट्ट की ओर से टैक्स फ्री करने की मांग का पत्र लिखा गया है। विद्या बालन ने इस फिल्म में कोठे की मालकिन की भूमिका निभाई है और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त श्मुरीजीत मुखर्जी इसके निर्देशक हैं। बेगम जान का निर्माण महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट की कंपनी विशेष फिल्म्स ने किया है।

बता दें कि विद्या बालन ने भट्ट कैंप की हमारी अधूरी कहानी में काम कर चुकी हैं जिसमें इमरान हाशमी के साथ उनकी जोड़ी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई और फिल्म बाॅक्स आफिस पर बुरी तरह फेल हो गई, हांलाकि फिल्म के सांग फैंस को काफी रास आए।

Related posts

सुशांत को जन्मदिन पर बाॅलीवुड ने ऐसे किया सरप्राइज…

Anuradha Singh

नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन फॉलोवर्स का पड़ाव किया पार रैपर, मोर्रोकन हिप हॉप आर्टिस्ट को पछाड़ा

Rani Naqvi

‘जोली, पिट के बीच तलाक होने में कई साल लग सकते हैं’

bharatkhabar