बिहार Uncategorized

मानक को पूरा नहीं करने पर रद्द हुई 50 कॉलेजों की मान्यता

kishore 1 1 मानक को पूरा नहीं करने पर रद्द हुई 50 कॉलेजों की मान्यता

पटना। बिहार टॉपर घोटाले में एक नया मोड़ आया है। विद्यालय परीक्षा समिति ने इस मामले के मुख्य आरोपी लालकेश्वर प्रसाद सिंह के कार्यकाल के दौरान मिले 53 कॉलेजों पर कार्यवाई की गई है। इस मामले में 50 कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी तो वहीं एक की निरस्त जबकि 2 की मान्यता को निलंबित कर दिया है।

kishore मानक को पूरा नहीं करने पर रद्द हुई 50 कॉलेजों की मान्यता

बिहार विद्यालय समिति ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए 212 कॉलेजों की जांच बिहार बोर्ड से करवाई थी। जिसमें से 174 की मान्यता कैंसिल की जा चुकी है। इसके साथ ही 26 कॉलेजों की मान्यता को निरस्त और 2 संस्थानों की मान्यता निलंबित है।

वहीं इस पूरे मामले पर बोर्ड के अध्यक्ष किशोर का कहना है कि सभी 211 कॉलेजों की जांच पूरी हो चुकी है। जिन पर कार्यवाई की गई। इसके साथ ही आज बाकी 53 कॉलेजों के खिलाफ कदम उठाया गया। मान्यता रदद् होने पर उन्होंने कहा कि ये सभी कॉलेज नियमावली 2011 के मानकों को पूरा नहीं करते थे इसलिए कार्यवाई की गई। जिन स्थानों पर ये कार्यवाई की गई उनमें से ज्यादातर संस्थानों में मानक के अनुरुप भवन, शिक्षक और कर्मचारी इत्यादि नहीं थे।

Related posts

घूस लेने के आरोप में होम्योपैथी परिषद के अध्यक्ष को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Rahul srivastava

राज्यसभा चुनाव: सातवीं बार संसद जाएंगे महेंद्र, सबसे अमीर राज्यसभा प्रत्याशी

Vijay Shrer

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान का कार्य प्रारंभ

Atish Deepankar