featured यूपी

यूपी विस चुनावः 1 बजे तक हुआ 38.75 % मतदान

up election 2 यूपी विस चुनावः 1 बजे तक हुआ 38.75 % मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे दौर की परीक्षा आज है। 11 जिलों की 51 सीटों पर 607 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता करेगी। सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है जो कि शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदान केद्रों के बाहर भारी संख्या में मतदाता लंबी कतारों में खड़े है और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए उत्सुक नजर आ रहे है।

up election 2 यूपी विस चुनावः 1 बजे तक हुआ 38.75 % मतदान

यूपी विधानसभा चुवाव लाइव अपडेट

breaking news यूपी विस चुनावः 1 बजे तक हुआ 38.75 % मतदान
2:40 फैजाबाद- महिला मतदाता बोलीं- पीठासीन अधिकारी ने खुद ही दबा दिया ईवीएम का बटन. अयोध्या विधानसभा के जीआईसी मतदान केंद्र के बूथ नंबर 52 का मामला।

1 बजे तक हुआ 38.75 % मतदान

सदर – 33 %
तरबगंज – 37 %
गौरा – 39 %
मेहनौन – 35 %
कटरा – 37 %
मनकापुर – 34 %
तरबगंज 38 %

12:09 गोंडा- अभईपुर बेलसर बूथ पर ईवीएम तोड़ी, आरोपी युवक पुलिस हिरासत में

12 बजे तक करीब 25 प्रतिशत मतदान

 अयोध्या 26.58
गोसाईगंज 25.74
बीकापुर 27.74
रूदौली 30.14
मिल्कीपुर 24.85

assembly election यूपी विस चुनावः 1 बजे तक हुआ 38.75 % मतदान

11:10 अयोध्या- गोसाई गंज से भाजपा प्रत्याशी खब्बू तिवारी ने वोट डालने से पहले क्षीरेश्वरनाथ मंदिर का किया दर्शन। मांगा जीत का आशीर्वाद।

सुबह 11 बजे तक हुआ 23 प्रतिशत मतदान

अकबरपुर -24.8%
कटेहरी -27.2%
टांडा -25.50%
जलालपुर-26%

9 बजे तक हुआ 10 फीसदी मतदान

  • अकबरपुर -12.5%
  • कटेहरी -10%
  • टांडा -12%
  • जलालपुर-11.5%
  • गोंडा – 11%
  • संतकबीरनगर -10%
  • बलरामपुर -11.5%
  • फैजाबाद – 11%
  • बस्ती- 10%
  • अमेठी- 11%

10.40 सिद्धार्थनगर- विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने अपने गांव पिरैला में डाला वोट

hasanpur यूपी विस चुनावः 1 बजे तक हुआ 38.75 % मतदान

10:33 हसनपुर बूथ: व्हीलचेयर पर बैठ कर वोट डालने पहुंची महिला।

gayatri prajapati यूपी विस चुनावः 1 बजे तक हुआ 38.75 % मतदान

10:30 सपा के विवादित नेता गायत्री प्रजपाति ने किया मतदान।

10:19 बलरामपुर- उतरौला सीट से सपा प्रत्याशी आरिफ अनवर हाशमी ने बूथ संख्या-91 पर डाला वोट

09:50 अमेठी विधानसभा के परसोली गांव के लोगों ने किया वोट का बहिष्कार, पिछले कई महीनों से सड़क बनाने की कर रहे थे मांग।

09:45 संतकबीरनगर- शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूर्व सपा सांसद भालचंद यादव को प्रशासन ने खलीलाबाद के भगता गांव स्थित आवास पर किया नजरबंद

09:13 बीजेती नेता विनय कटियार बोले- अयोध्या में रहना है तो मंदिर कहना है।

mahant यूपी विस चुनावः 1 बजे तक हुआ 38.75 % मतदान

08:56अयोध्या- कटरा बूथ पर वोट डालने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञान दास बोले- विकास के नाम पर किया मतदान. राम मंदिर चाहिए, लेकिन खून की कीमत पर नहीं। मंदिर मुद्दा विहिप के लिए है और वह हमें दुश्मन मानती है।

यहां पर हो रहा है मतदान

इस चरण के तहत ही फैजाबाद की रुदौली, मिलकीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईंगज और अंबेडकर नगर जिले की कटेहरी, टांडा, जलालपुर, अकबरपुर, बहराइच जिले की बालहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

 

 

Related posts

शनि जयंती-ऐसे करे पूजा मिलेगा लाभ

mohini kushwaha

संवेदनशील रिपोर्टिंग के तरीकों से रूबरू हुए पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्र

Shailendra Singh

भारत – वेस्टइंडीज का पहला टी-20 : टीम इंडिया ने टॉस जीतकर लिया बॉलिंग का फैसला

Rahul