यूपी

11 दिसंबर से होगा गोण्डा महोत्सव का आगाज़

gonda1 11 दिसंबर से होगा गोण्डा महोत्सव का आगाज़

गोण्डा।इस वर्ष 11 दिसंबर से आरंभ होने वाले गोंडा महोत्सव में बहुत सारे ऐसे कार्यक्रम होंगे जो गोंडा मोहोत्सव का विशेष आकर्षण होंगे। इस तरह के कार्यक्रम इससे पूर्व दो बार आयोजित गोंडा मोहोत्सव में नहीं हुए। इस वर्ष 11 दिसंबर से आयोजित गोंडा मोहोत्सव में जंहा विभिन्न कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों व प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने व उसकी प्रस्तुति को प्रमुख स्थान दिया गया है।

gonda1

वंही विभिन्न कार्यक्रमो में अनेकों ऐसे विभूतियों व कलाकारों को आमंत्रित किया गया है जो पूरे भारत में ही नहीं मशहूर हैं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदुस्तान के गौरव के प्रतीक भी हैं। बेहद तेज़-तर्रार जुझारू आईएएस गोंडा के डीएम आशुतोष निरंजन के प्रबंधन में जिस तरह से इस वर्ष गोंडा मोहोत्सव शहर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज प्रांगण में मनाया जायेगा जो भविष्य में कई वर्षों तक जंहा याद किया जायेगा वंही नज़ीर के रूप में प्रतिवर्ष पेश भी किया जायेगा।

11 दिसम्बर से 15 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम की एक शुरुआत जंहा सदभावना रैली निकालकर की जायेगी वंही समापन हिन्दुतान के विख्यात व मशहूर शायर मुनव्वर राना के कुलहिन्द मुशायरा से होगी। इसके बीच मशहूर कवि किशन सरोज की अध्यक्षता में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, ग़ज़ल गायन, भजन गायन, भोजपुरी गायन एवं नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्लेबैक सिंगर ऋतू पाठक के द्वारा मेगा म्यूज़िकल नाईट, कौव्वाली, पतंगबाज़ी एवं हॉकी, वालीवाल व कबड्डी प्रतियोगिताओं अनेकों कार्यक्रम होंगे जो जिले के शहरी व ग्रामीण अंचलों के सैकङों प्रतिभाओं के प्रतिभाग से संपन्न होंगे।

rp_gonda(विशाल सिंह, संवाददाता)

Related posts

यूपी: मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्रियों से मिले सीएम योगी, कामकाज को लेकर दिए जरूरी निर्देश, नए मंत्रियों ने किया अच्छा काम करने का वादा  

Saurabh

यूपी: मुख्य सचिव के पद से सिंघल की छुट्टी, राहुल भटनागर को कमान

bharatkhabar

सीएम योगी ने संभाली कमान, बोले कुछ लोगों की सुधारनी है आदतें

Rani Naqvi