खेल

अपने पर विश्वास रखिये, जीवन में बहुत दूर जा सकते हैं : फेडरर

Federer, believe, long way, life, Wimbledon, Switzerland

लंदन। आठवीं बार विंबलडन का खिताब जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए स्विटजरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा कि यदि आप अपने पर विश्वास रखते हैं, तो आप अपने जीवन में बहुत दूर जा सकते हैं। तीसरे वरीयता प्राप्त फेडरर ने क्रोएशिया के मारिन सिलिक को एक घंटे और 37 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-1, 6-4 से हराकर अपना 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। विंबलडन ट्राफी अपने हाथों में लेने के बाद फेडरर ने कहा कि खिताबी मुकाबले में बिना कोई सेट गंवाये जीतना और विंबलडन ट्राफी हाथ में लेना यह सचमुच जादुई है। मैं अभी तक इस पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं। बता दें कि यह पहली बार है जब फेडरर ने बिना कोई सेट गंवाये विंबलडन खिताब पर कब्जा किया है।

Federer, believe, long way, life, Wimbledon, Switzerland
federer

बता दें कि 35 वर्षीय फेडरर ने विंबलडन का खिताब 2012 में जीता था। वह 2014 और 2015 के फाइनल में नोवाक जोकोविच से हार गए थे। फेडरर ने कहा यह अविश्वसनीय है कि मैं इस तरह की ऊंचाइयों को प्राप्त कर सका हूं। पिछले साल के अंत में मुझे नहीं पता था कि मैं एक और खिताब जीतूंगा। इससे पहले 2014 और 2015 के खिताबी मुकाबले में बेहतरीन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन मैंने अपने पर हमेशा विश्वास रखा। विश्वास और सपने देखने के कारण ही मैं कोर्ट पर वापस आ सका हूं और आज मैंने आठवें विंबलडन खिताब पर कब्जा किया। यह शानदार है| अगर आप विश्वास रखते हैं, तो आप अपने जीवन में बहुत दूर जा सकते हैं।

Related posts

टेस्ट मैचः 44 रन की उम्दा पारी खेलने के बाद भी धवन ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

mahesh yadav

World Cup 2023 Schedule: जानें कब होगा भारत-पाक का मैच, देखें विश्व कप 2023 का पूरा शेड्यूल

Rahul

IND vs ZIM 2nd ODI Live Streaming: जानिए भारत-जिम्बाब्वे का दूसरा वनडे मैच कब, कहां और कैसे देखें

Nitin Gupta