राजस्थान

फतेहगढ़ किले की 500 साल पुरानी तोप हुई चोरी : राजस्थान

cannon फतेहगढ़ किले की 500 साल पुरानी तोप हुई चोरी : राजस्थान

जयपुर। राजस्थान फतेहगढ़ किले के द्वार पर रखी पुरतात्विक तोप चोरी हो गई है। ये तोप लगभग 500 साल पुरानी है,इसका वजन 1000 किलो मतलब (10 क्विंटल ) है। यह तोप राठौर वंश के शासन के वक्त फतेहगढ़ जिले पर लगाई गयी थी।

cannon फतेहगढ़ किले की 500 साल पुरानी तोप हुई चोरी : राजस्थान
ये किला काफी समय से खाली पड़ा हुआ है और ये किला पुरातत्व विभाग के हाथों में है.शनिवार की रात को तोप चोरी हुई है,इससे पहले तोप को किले के द्वार पर देखा गाय है।पुलिस भी तोप की चोरी होने पर असमंजस में आ गयी है,कहा की 1000 किलो की तोप को कोई मामूली चोर तो चोरी नही कर सकता है। यह चोरी किसी बड़े चोर गिरोह की है,हम जल्द ही इस चोरों का पता लगा लेंगे।

किले के एक हिस्से में भगवान बालकृष्ण का मंदिर भी है जहां पर हर रोज पंडित पूजा करने जाता था जब रविवार की सुबह पंडित को मंदिर पर लगा ताला टूटा मिला और किले के गेट पर रखी तोप भी गायब मिली।

अजमेर के पुलिस अधिकक्षक राजेंद्र सिंह ने घटना की जांच के आदेश दे दिए है। पुलिस ने बताया की तोप को किले से रोड़ तक घसीट कर ले जाया गया है,और वहां से किसी गाड़ी में रख कर ले जाया गया है।

Related posts

अवैध खनन पर रोक लगाने पहुंचे सिपाही को ट्रक ने कुचला

Pradeep sharma

Rajasthan News: पीएम मोदी के आगमन से पहले पुलिस की कार्रवाई, विस्फोटक पदार्थ के सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

Rahul

यूपी, ओडिशा, राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ में 5 दिसंबर को होंगे उपचुनाव, 8 को आएंगे परिणाम

Rahul