Breaking News featured देश यूपी राज्य

राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के सामने किसानों ने फेंके आलू, प्रशासन में हड़कंप

po 1 राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के सामने किसानों ने फेंके आलू, प्रशासन में हड़कंप

लखनऊ। किसानों की नाराजगी से युपी प्रशासन में हड़कंप मच गया है। किसानों का सारा गुस्सा शुक्रवार को फुट पड़ और उन्होंने कई कुंतल आलू मुख्यमंत्री आवास और विधानसभा के सामने सड़कों पर फेंक दिए।किसान रात भर नाराजगी जताते हुए आलू फेंकते रहे और पुलिस LIU रात भर खर्राटे भरती रही।

 

po 1 राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के सामने किसानों ने फेंके आलू, प्रशासन में हड़कंप

 

 

किसान यहीं तक नहीं रुके। उन्होंने राजभवन के सामने भी आलू फेंका। कई कुंतल आलू ट्रक और दूसरी गाड़ियों की बेच पिस कर खराब हो गया। दरअसल किसानों की ये नाराजगी आलू की कम कीमत मिलने पर है। इसके विरोध में किसानों ने लखनऊ की सड़कों पर बोरे भर के आलू फेंक दिए।

बता दें कि मंडियों में आलू 4 रुपए किलो का भाव मिल रहा है, लेकिन किसान सरकार से 10 रुपए प्रति किलो का भाव मांग रहे हैं। इसी गुस्से में किसानों ने इतना बड़ा कदम उठाया। आलू फेंके जाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अधिकारी आलू उठवा रहें हैं, लेकिन बिखरे और कुचले आलू किसान का दर्द बयां कर रहें हैं।

Related posts

उत्तराखण्ड सरकार ने कुछ दिन पहले दिए थे cbse स्कूलों में ncert की पुस्तकों को लागू करने के आदेश

Rani Naqvi

Sawan 2023: 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Rahul

Aaj Ka Rashifal: 23 अगस्त को इन राशियों पर होगी हनुमान जी की कृपा, जानें आज का राशिफल

Rahul