यूपी

मांगों को लेकर किसानों ने किया कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन

meerut 15 मांगों को लेकर किसानों ने किया कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन

मेरठ। मेरठ के कमिश्नर कार्यालय के पास सोमवार(24-04-17) को एक नए रूप में अजगर किसान मजदूर संगठन के नेतृत्व में किसानों का प्रदर्शन देखने को मिला। बता दें कि केंद्र सरकार ने आलू खरीदने को लेकर विचार किया है। वह 487 रुपए निर्धारित किए गए हैं, जबकि इस पर 800 से 900 रुपए की लागत आती है।

meerut 15 मांगों को लेकर किसानों ने किया कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन

वर्तमान में सरकार ने जो आलू खरीदने का विचार किया था जिस कारण आलू की खेती करने के कगार पर है और किसान भूखमरी की कगार पर पहुंच रहा है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी किसान को खेती की पैदावार बढ़ाने की लगातार बात करते हैं पर उसे ना तो खरीदने के लिए तैयार हैं और ना ही कोई योजना बनाते हुए नजर आ रहे हैं। किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों को 50% मुनाफा देने की बात कही थी लेकिन वह वादा पूरा नहीं हुआ।

आपको बता देंगे आज मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत कमिश्नर कार्यालय के बाहर किसानों ने सड़ा आलू कमिश्नर के कार्यालय के बाहर डाल दिया। जिसके बाद कुछ किसान आलुओं के ऊपर लेटकर मरने का नाटक करते हुए जमकर प्रदर्शन करते हुए नजर आए। साथ ही किसानों ने कहा है कि अगर उनकी समय से मांग पूरी नहीं हुई तो वह मेरठ के साथ साथ पूरे देश में आंदोलन करेंगे।

किसानों की मांग

1 आलू किसान को लाभकारी मूल्य जिया जाए।

2 तुरंत आलू की टोल चालू कराई जाए।

3 सही समय पर आलू किसानों को पेमेंट किया जाए जिससे किसान समय पर अपने बच्चों की रोटी रोजी रोटी स्कूल फीस और बेटियों की शादी कर सके।

4 सही आलू का दाम नहीं मिलने पर उसे कॉल रेस्टोरेंट में रखवाने का इंतजाम किया जाए कोल्ड स्टोरेज दो पर एक जा इस किराया निर्धारित किया करवाया जाए।

rp shanu bharti मांगों को लेकर किसानों ने किया कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन शानू भारती, संवाददाता

Related posts

एससी-एसटी को मुफ्त कनेक्शन बांटने की तैयारी में विद्युत विभाग

rituraj

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, सीएमएस हेल्पलाइन की युवती ने कोरोना पीड़ित बीजेपी कार्यकर्ता से कहा- मर जाओ…

Aditya Mishra

हिंदू महासभा ने की घोषणा, कहा-मथुरा मस्जिद में स्थापित करेंगे श्रीकृष्ण की प्रतिमा

Neetu Rajbhar