मनोरंजन

पाक में अभी रिलीज नहीं हो रही ‘दंगल’

dangal 1 पाक में अभी रिलीज नहीं हो रही 'दंगल'

मुंबई। भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में दिखाए जाने के मामले में अभी तक कोई फैसला न आने के कारण ”दंगल” अभी तक पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाई है।सूत्रों की मानें तो सिनेमाघरों के मालिकों के संगठन ने इंडियन फिल्मों के रिलीज पर लगी रोक को हटा दिया था, लेकिन पाक सरकार की ओर से अभी तक इस फैसले को हरी झंडी नहीं मिली है। इस वजह से अभी तक कोई फिल्म वहां रिलीज नहीं हो पाई है।

dangal
इसके अलावा आमिर खान की फिल्म दंगल के रिलीज का इंतजार कर रहे पाकिस्तानी दर्शकों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। सुनने में आया है कि पाकिस्तान सरकार इस बारे में जल्द ही निर्णय लेने वाली है। बता दें कि सितंबर में ऊरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में आई खटास के बाद जहां भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने को लेकर बैन लगा था, वहीं पाकिस्तान के थिएटरों में हिंदी फिल्मों की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी। दिलचस्प बात ये है कि सरकारी स्तर पर किसी देश ने कोई बैन नहीं लगाया है। उम्मीद की जा रही है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में पाकिस्तान के सिनेमाघरों में दंगल रिलीज हो जाएगी।

Related posts

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के विरोध का दायरा बढ़ा

Rani Naqvi

किंग खान ने छुए ममता के पैर, फैन्स देखकर हुए गदगद

Breaking News

आलिया भट्ट हो गईं इस एक्टर से प्रभावित, की दिल खोल के तारीफ

Vijay Shrer