बिज़नेस

स्नैपचैट की तरह डिस्कवर फीचर जल्द ला सकता है फेसबुक

Facebook स्नैपचैट की तरह डिस्कवर फीचर जल्द ला सकता है फेसबुक

न्यूयार्क। फोटो शेयरिंग मोबाइल सेवा स्नैपचैट को टक्कर देने के लिए फेसबुक एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो न्यूज फीड में सीधे प्रकाशकों द्वारा चुनी गई सामग्री का प्रकाशन करेगा। प्रौद्योगिकी वेबसाइट मैशाबले डॉट कॉम की रिपोर्ट में बताया गया, “इस फीचर का नाम ‘कलेक्शंस’ रखा गया है जो बिल्कुल स्नैपचैट के डिस्कवर खंड जैसा है। इसमें समाचार, वीडियो आदि सामग्री परोसी जाएगी। कंपनी ने प्रकाशकों से इसके लिए और अधिक सामग्री तैयार करने को कहा है।”

Facebook

फेसबुक का यह नया पब्लिसर प्रोग्राम ऐसे समय आ रहा है जब फेसबुक पर स्थापित मीडिया के साथ नकली समाचार परोसने वालों की भी भरमार हो गई है और यूजर भ्रमित हो रहे हैं। इस साल की शुरुआत में फेसबुक 30 अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कंपनियों के नेटवर्क में शामिल हुई थी, ताकि वह अपनी वेबसाइट से नकली समाचार को हटा कर गुणवत्तापूर्ण समाचार परोस सके। स्नैपचैट के डिस्कवर फीचर को रोजाना 15 करोड़ से अधिक लोग देखते हैं। इसमें प्रकाशक चुनिंदा समाचारों के साथ ‘लाइव स्टोरी’ प्रकाशित करते हैं। वहीं, फेसबुक के 1.8 अरब यूजर हैं

Related posts

नकारात्मक वैश्विक संकेतों से गिरा बाजार

shipra saxena

Share Market Opening: शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स में 126 अंक की बढ़त

Rahul

महंगे पेट्रोल-डीजल से आज भी मिली राहत, जानें आज के भाव

Rahul