दुनिया

फेसबुक ने इंस्टाग्राम के लिए स्नेपचैट की ‘कहानियां’ कॉपी की

facebook फेसबुक ने इंस्टाग्राम के लिए स्नेपचैट की 'कहानियां' कॉपी की

न्यूयॉर्क। मोबाइल मेसजिंग एप स्नेपचैट को तीन अरब डॉलर में खरीदने की कोशिश में लगे फेसबुक ने इंस्टाग्राम के लिए कानियों के एक प्रारूप की घोषणा की है, जो स्नैपचैट के लोकप्रिय फीचर की नकल है। एंड्राएड अथारिटी डॉट कॉम ने बुधवार को कहा कि इंस्टाग्राम द्वारा स्नैपचैट की ‘कहानियों’ के फीचर की नकल करना इसके प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ने की एक शानदार कोशिश है, और फेसबुक ने इसे कोई अलग नाम भी नहीं दिया है।

facebook

इंस्टाग्राम की ‘कहानियों’ में लमहों का एक सेट तैयार किया गया है, जो स्लाइड शो प्रारूप में उपस्थित होंगी। इसे आपको फालो करने वाले 24 घंटे देख सकेंगे। इसके बाद यह आपके स्थायी विवरण से गायब हो जाएगा। इंस्टाग्राम आपको स्वाभाविक रूप से अपनी बात रखने, स्टीकर और फोटो बनाने की सुविधा दे रहा है। इंस्टाग्राम ‘कहानियां’ अगले कुछ हफ्तों में विश्व भर में आईओएस और एंड्राएड पर मिलेंगी।

 

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप बोले: भारत के लोग भाग्यशाली हैं जिन्हें ट्रम्प जैसा पीएम मिला

bharatkhabar

इंडोनेशिया विमान हादसे की जांच रिपोर्ट, विमान में पहले से ही थी खराबी

mahesh yadav

आईसक्रीम की दुकान के बाहर बगदाद बम फिस्फोट, 10 लोगों की मौत

Rani Naqvi