यूपी

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बनाई नई पार्टी ‘राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा’

nassmuddin siddiqui नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बनाई नई पार्टी 'राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा'

लखनऊ। BSP से निष्काषित नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी ने शनिवार को राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा संगठन बनाने की घोषणा की हैं। शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि सिद्दकी और उनके संर्थकों ने एक बैठक के बाद कहा नई पार्टी समाज को एक नया राजनीतिक विकल्प देने का काम करेगा यह मोर्चा समाज में सदभाव भाईचारा तथा सभी वर्गों को राजनीतिक सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करेगा।

nassmuddin siddiqui नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बनाई नई पार्टी 'राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा'

मोर्च में सह संयोजक के रूप में ब्रह्म स्वरूप सागर, ओपी सिंह तथा अच्छे लाल निषाद को शामिल किया गया है। मोर्चे के संयोजक और सह संयोजक को इस संगठन द्वारा अधिकृत किया गया है कि संगठन को प्रत्येक स्तर पर विस्तारित करने के लिए तैयार कर शीघ्र ही जनसंपर्क अभियान शुरू करेगा तथा हर स्तर पर मोर्चा के सदस्य व पदाधिकारी बनाए जाए।

सह संयोजक सिंह ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के बहुत से नेता कार्यकर्ता जल्द ही मोर्चा से जुड़ेंगे और संगठन को विस्तार देने का काम जल्द शुरू किया जाएगा।

गौरतलब है कि बसपा के मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले नसीमुद्दीन को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 10 मई को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से बाहर निकाल दिया था। पार्टी से निकाले जाने के बाद नसीम ने घोषणा की कि वह ऐसे आडियो टेप जारी करेंगे जिसमें मायावती उनसे पैसे की मांग कर रही है। उन्होंने ऐसे 150 से अधिक ऑडियो टेप होने का दावा किया और मीडिया को कुछ ऐसे टेप भी सुनाये जिसमें कथित तौर पर मायावती द्वारा उनसे पैसे मांगने की बात कही गई थी।

नसीमुद्दीन ने आरोप लगाया था कि मायावती की गलत नीतियों की वजह से बसपा ने 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। यहीं नही पार्टी की 2017 में विधानसभा चुनाव में हुई जबरदस्त हार भी पार्टी की नीतियों की वजह से हुई थी।

उन्होंने निकाले जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मायावती पर आरोप लगाया था कि मायावती सवर्ण जाति, पिछड़ी जाति और मुस्लिमों के खिलाफ गलत अभद्र भाषा का प्रयोग करती है।

Related posts

आज महोबा से पीएम मोदी करेंगे ‘उज्जवला योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत, मिलेगीं ये सुविधाएं

Shailendra Singh

छेड़छाड़ के आरोपी ने लॉकअप के अन्दर काटी गर्दन,कहा- मर सकता हूं लेकिन लड़की नहीं छेड़ सकता

rituraj

उत्‍तर प्रदेश में ताउते तूफान से झमाझम बारिश, अब तक पांच की मौत

Shailendra Singh