उत्तराखंड Breaking News पर्यटन

चार धाम यात्रा में वर्ष 2013 के बाद 2017 में रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद

yatri चार धाम यात्रा में वर्ष 2013 के बाद 2017 में रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद

ऋषिकेश। चार धाम यात्रा में वर्ष 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद इस वर्ष श्रद्धालुओं की भारी बढ़ोतरी से परिवहन, स्थानीयों लोगों में खुशी देखी जा रही है इससे लोग काफी खुश नजर आ रहे है। आपको बता दें कि इससे पहले चार धाम की यात्रा पूरी तरह टूट गयी थी जिससे रोजी रोटी का संकट गहरा गया था।

yatri चार धाम यात्रा में वर्ष 2013 के बाद 2017 में रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद
त्रिलोक सिक्योरिटी पंजीकरण कार्यालय के प्रभारी अनंत कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक 17 लाख 16 हजार 371 यात्रियों ने चारों धामों के दर्शन कर पुण्य का लाभ उठाया है। जबकि हेमकुंड की यात्रा पर 79 हजार 415 यात्री, बद्रीनाथ 6 लाख 27 हजार 523 केदारनाथ 3 लाख 68 हजार 687 यात्री, गंगोत्री में 3 लाख 15 हजार 284 यात्री व यमुनोत्री में 3 लाख 25 हजार 462 यात्रियों ने दशर्न कर पुण्य का लाभ उठाया। यहां हर साल लाखों लोगों का जूलूस इकट्ठा होता था।
यात्रियों के बढ़ती संख्या से मंदिर के पंडितों सहित स्थानीय दुकानदारों में हर्ष की लहर देखी जा रही है।
संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष सुधीर राय का कहना है कि इस वर्ष भी गत वर्षो की अपेक्षा चार धामो सहित हेमकुंड की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों से बस संचालकों में भी काफी खुशी देखने को मिली।

Related posts

राष्ट्रभक्ति दिखावे के लिए नहीं मन से होनी चाहिए: मोहन भागवत

bharatkhabar

‘गोरखपुरिया निरहुआ’ के पास मंहगी गाड़ियां और पांच करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति

bharatkhabar

यूपी ब्रेकिंग: एक जून से कोरोना लॉकडाउन में राहत, लखनऊ समेत 20 जिलों को नहीं मिलेगी छूट

Shailendra Singh